Durg Eid News: आज पूरे देश में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा(Eid-ul-Azha) हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज (Namaz) अदा की गई. भिलाई के सेक्टर 6 स्थित जामा मस्जिद( JAMA Masjid) के ईदगाह में भी बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे. हाफिज शान मोहम्मद द्वारा ईद की नमाज पढ़ाई गई और वतन मे शांति और भाईचारे की दुआ की. 


भिलाई के जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद पर नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. 


मौलाना हाफिज शान मोहम्मद में ईद की नमाज अदा करवाई
नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दीं. जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के लोग भी इस दौरान मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाईदेने ईदगाह पहुंचे. मीडिया से चर्चा करते हुए मौलाना हाफिज शान मोहम्मद ने बकरीद का पर्व मनाए जाने के उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यह पर्व खुदा की राह में सब कुछ त्याग कर देने का पैगाम देता है.


कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी ईद भी बधाई देने पहुंचे
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई देने ईदगाह पहुंचे. विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिनी भारत चलाने वाले भिलाई की यही एक खास बात है कि भिलाई एक कौमी एकता की मिसाल है. हम लोग कौमी एकता के जरिए हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे और आपसी भाईचारा बनाए रखेंगे. ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रतीक स्वरूप बकरों की कुर्बानियां दीं.