Mahadev Betting App Accused Deepak Singh Arrested: छत्तीसगढ़ में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. NSA सहित 13 मामलों में फरार आरोपी दीपक सिंह उर्फ दीपक नेपाली को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने इसकी पुष्टि की है. दीपक सिंह के खिलाफ लूट-हत्या, अपहरण और महादेव सट्टा एप जैसे गंभीर मामलों में अलग-अलग जगहों पर केस दर्ज है. दीपक सिंह से महादेव सट्टा एप मामले में पूछताछ जारी है. संभावना है कि इस केस को आगे बढ़ाने के लिए कई कई अहम सुराग मिल सकते हैं. 


दुर्ग पुलिस ने दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसपर रासुका का केस भी चल रहा था. इस आरोपी के खिलाफ वैशालीनगर थाना के अंतर्गत कुल 13 अपराध दर्ज हैं, जिसमें लूट-मारपीट हत्या आदि कई गंभीर धाराएं शामिल हैं. काफी समय से दीपक सिंह मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में था. इसके अलावा, जामूल और भिलाईतीन थाने में महादेव एप से जुड़े कुछ मामले भी इसके खिलाफ दर्ज हैं. ऐसे में उसका पुलिस की गिरफ्त में आना दुर्ग पुलिस के लिए बड़ी सफलता साबित हुई है. 


दीपक सिंह के जरिए पकड़े जाएंगे कई और आरोपी
करीब 2 महीने से दीपक सिंह फरार चल रहा था. वैशालीनगर और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अभियान के तहत काफी मशक्कत करने के बाद इसे पकड़ा है. अब दीपक सिंह से काफी मामलों में पूछताछ जारी है और उससे सबूत निकलवाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि दीपक सिंह के जरिए और भी फरार अपराधियों तक दुर्ग पुलिस पहुंचेगी और मामलों का खुलासा करने के लिए लगातार कार्रवाई करती रहेगी.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: गैंगस्टर तपन सरकार के घर पुलिस ने मारा छापा, आरोपी फरार, मर्डर से जुड़े हैं तार


यह भी पढ़ें: Bijapur News: पर्यटकों से गुलजार हुआ नम्बी वाटरफॉल, छत्तीसगढ़ के सबसे ऊंचे झरनों में शुमार, नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे लोग