Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में क्रिकेट खिलाड़ी की पत्नी की वर्ष जनवरी 2015 को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर फाइल को बंद कर दिया गया था. उस समय नेवई में तत्कालीन थाना प्रभारी एमपी टंडन थे. दुर्ग रेंज आईजी ओपी पाल से शिकायत होने के बाद उन्होंने गंभीरता से लिया और दोबारा जांच हुई और 7 साल बाद हत्त्या का मामला दर्ज हुआ. पुलिस फिर से जांच में जुट गई है.

आईजी से शिकायत के बाद मामला दर्जनेवई थाना पुलिस ने जांच शुरू कर घटना में हत्त्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि वर्ष 2015 में मैत्रीकुंज रिसाली निवासी कनक विजया लक्ष्मी राव 52 वर्ष की मौत होने पर घटना की जानकारी पति नेशनल क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल राव ने दिया था. तत्कालीन थाना प्रभारी ने आनन-फानन में जांच कर फाइल बंद कर दिया. गोपाल राव ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी कनक विजया लक्ष्मी राव की घर के सीढ़ी से गिरने पर मौत हुई है.

Chhattisgarh Budget 2022-23: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में हर वर्ग को की साधने की कोशिश, पुरानी पेंशन स्कीम समेत की यह बड़ी घोषणाएं

घर के माली ने बताई थी ये बातइधर वर्ष 2020 में रुआबांधा निवासी ध्रुव वर्मा ने इसकी शिकायत आईजी कार्यालय दुर्ग रेंज से किया. ध्रुव वर्मा ने शिकायत किया था कि वह माली का काम करता था. घटना के दिन सुबह पौधे को पानी देने आया था. देखा तो ग्राउंड फ्लोर आंगन में सीढ़ी के पास कनक विजया लक्ष्मी राव पड़ी थी. घर का दरवाजा भीतर से खुला मिला था. 

कैसे हुआ संदेहइसे लेकर पुलिस जांच में जुटी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मेडिकल परीक्षण तक मिलान करने पर कई संदेह उत्पन्न हुआ. पुलिस जांच में पाया कि मृतका की हत्या अज्ञात ने किया और पुलिस को गुमराह करने के लिए साजिश रची गई थी. नेवई टीआई भारती मरकाम और उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच के बाद हत्या करना सामने आया. सात साल पुराने घटना में धारा 302 के तहत कार्रवाई किया गया है. फिलहाल जांच शुरु हो गई है आगामी दिनों में कई तथ्य सामने आ सकते हैं. उसी आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर पुलिस की चेतावनी- 'काउंटिग वाले दिन गड़बड़ी करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश'