Chhattisgarh Durg Road Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मुरूम खदान में बस के गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 10 मरीजों का इलाज अभी एम्स में चल रहा है. हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीएम विष्णुदेव साय भी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि दुर्घटना बहुत दुखद है. इसमें 12 लोगों की मृत्यु हो गई है और इतने ही लोग घायल हैं. 10 मरीज एम्स में भर्ती हैं, मैं उन्हें देखने यहां आया हूं. 


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली पूरा प्रशासन, क्लेक्टर, एसपी सभी मौके पर पहुंच गए. एम्स में मंगलवार रात को डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी आए. घटना को लेकर हम चिंतित हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है. हमने उनके लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.


एक मरीज के हालत काफी क्रिटिकल
सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि अभी जिन 10 घायलों से मुलाकात की है, उसमें से एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर है. बाकी थोड़े ठीक है. सभी मरीजों का समुचित इलाज होगा, इसका निर्देश दिया जा चुका है. मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये कंपनी की तरफ से दिए जाएंगे. इसके साथ मृतक के एक सदस्य को कंपनी नौकरी भी दे रही है. घायलों के इलाज का खर्चा कंपनी और सरकार वहन करेगी.


वहीं विष्णुदेव साय ने बताया कि घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसपर भी विचार किया जाएगा. बता दें कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी. इस दौरान बस जब खपरी गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर मुरम खदान में गिर गई.


यह भी पढ़ें: CG Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर में करेंगे रैली, दीपक बैज ने किया ये दावा