Chhattisgarh News: दुर्ग (Durg) के भिलाई शहर (Bhilai) में बीजेपी ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में 26 वार्डो के पार्षदों ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी नेताओं ने भिलाई नगर निगम के मुख्य कार्यालय का घेराव कर आयुक्त को समस्याओं से रूबरू कराया. बीजेपी का प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चलता रहा. प्रदर्शनकारी मेन गेट को पार कर आयुक्त दफ्तर को घेरने के प्रयास में थे. पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण प्रदर्शनकारी दफ्तर में नहीं घुस सके. उन्होंने गेट के सामन मटकों को फोड़ कर विरोध जाहिर किया. इस दौरान निगम आयुक्त दस सदस्यीय दल के साथ बातचीत करने को तैयार हुए. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई भिलाई बीजेपी अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने की.

बीजेपी पार्षदों के साथ भेदभाव का आरोप

निगम आयुक्त को 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने के बाद बृजेश बिचपुरिया ने मीडिया से बात की. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम अधिकारी कांग्रेस के इशारों पर काम करते हैं. बीजेपी पार्षदों के वार्ड में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है, लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. सफाई की व्यवस्था भी चरमराई हुई है. नगर निगम में कमीशनखोरी का खेल चल रहा है. कमीशनखोरी का रेट 18 प्रतिशत तय है. बृजेश बिचपुरिया ने बताया कि जनता से जुड़े मुद्दों पर निगम आयुक्त से चर्चा हुई है.

नगर निगम प्रभारी आयुक्त ने किया इंकार

उन्होंने समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया. भिलाई बीजेपी अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि समय अवधि में समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. नगर निगम के प्रभारी आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि बीजेपी पार्षद दल ने पूर्व में भी आवेदन दिया था. लेकिन दो दिन के अल्टीमेटम में समस्याओं का निराकरण संभव नहीं है. निगम अधिकारी जनता के लिए काम करते हैं. बीजेपी पार्षदों के साथ भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है. बता दें कि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी एक्टिव मोड में आ चुकी है. 

Chhattisgarh News: 'जेपी नड्डा को खुद BJP गंभीरता से नहीं लेती' जानें सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी चीफ पर क्यों किया ये दावा?