Pradhan Mantri Rojgar Srijan Yojana: अगर आप छोटा व्यापार (Business) करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो आप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेकर अपने व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं.  छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को मजबूत करना है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लोन लेकर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं. इससे उनकी आर्थिक अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और उनको रोजगार भी मिलेगा.


इन योजनाओं से व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं
खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योग करने के लिए बैंकों के माध्यम से लोन दिया जाता है. जिसमें शासन द्वारा 35% अनुदान का भी लाभ दिया जाता है.


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल के कितने रुपये बढ़े? यहां चेक करें Fuel के ताजा रेट


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में इतना लोन 
अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आप जिला पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जो कि केंद्र सरकार की योजना है इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के लिए सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख और विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख तक का लोन दिया जाता है. इसके अलावा 35% का अनुदान और दिया जाता है. इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति को 5% खुद लगाना पड़ता है. योजना का लाभ लेने के लिए आप पीएमईजीपी पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.


मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में इतना लोन 
वहीं राज्य सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सीएमईजीपी योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग को सेवा के क्षेत्र में एक लाख का लोन मिलता है. वहीं विनिर्माण के क्षेत्र के लिए तीन लाख तक का लोन दिया जाता है. जिसमें 35% अनुदान अलग से मिलता है. इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति को परियोजना लागत का 5% खुद लगाना होता है. इसके लिए आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के जिला पंचायत खादी ग्राम उद्योग विभाग में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं.


ये व्यापार आप कर सकते हैं
सेवा के क्षेत्र में आप साइकिल, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग, ब्यूटी पार्लर, फोटोकॉपी आदि का व्यापार कर सकते हैं. वहीं विनिर्माण के क्षेत्र में दोना, पत्तल, फेब्रिकेशन, डेरी, साबुन, मसाला, दलिया नूडल आदि उद्योग आप शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय में संपर्क करना होगा या फिर ऑनलाइन आवेदन करके इसकी सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.


BJP Meeting in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक, बन सकती है बड़े आंदोलन की रूपरेखा