मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय से आज यहां जनदर्शन कार्यक्रम में आर्चरी के दिव्यांग खिलाड़ी  होरीलाल यादव और लक्की सोनी ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री को  यादव और  सोनी ने बताया कि वे दिव्यांग तीरंदाजी के नेशनल खिलाड़ी हैं और आगामी फरवरी महीने में पटियाला में पुनः तीरंदाजी नेशनल में शामिल होंगे. 

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री  साय को दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि वे आर्चरी की इंटरनेशनल स्पर्धाओं में भी अपने टैलेंट का प्रदर्शन करना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें उच्च स्तरीय खेल उपकरण की जरूरत होगी. मुख्यमंत्री  साय ने तीरंदाजों को खेल की सभी सुविधाएं प्रदान करने आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी खेलों को बढ़ावा दे रही है. अपने खेल हुनर को तराशें और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें.

Continues below advertisement