बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार विवादों में उलझते नजर आ रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री के सरकारी विमान से सफर को लेकर बवाल मच गया है. गुरुवार (25 दिसंबर) को धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में सरकारी विमान की सवारी कर रहे थे. इसे लेकर कांग्रेस अब सरकार और बाबा दोनों पर गंभीर आरोप लगा रही है.

Continues below advertisement

धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ सरकार के स्टेट प्लेन से रायपुर पहुंचे थे. इतना ही नहीं बाबा को छत्तीसगढ़ सरकार फुल VIP ट्रीटमेंट भी दे रही है. पुलिस के अधिकारी वर्दी में बाबा को साष्टांग दंडवत् करते हुए भी नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्लेन से सफर पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

बाबा बागेश्वर के छत्तीसगढ़ के स्टेट प्लेन से यात्रा करने को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंह देव ने इसे जनता के पैसों की फिजूल खर्ची करार दिया है.

Continues below advertisement

सिंह देव ने बाबा पर सवाल उठाते हुए कहा बीजेपी के लिए हिंदू धर्म के नाम पर वोट बटोरने का काम बाबा बागेश्वर कर रहे हैं. जिसके चलते सरकार उनके लिए पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं सिंह देव के मुताबिक सरकार को इस फिजूल खर्ची को लेकर जवाब देना चाहिए.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब देने के बजाय उल्टा पार्टी से सवाल कर दिया. बीजेपी प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष और सांसद संतोष पांडे ने सवाल किया कि जो कांग्रेस आज हिंदू धर्म के बाबाओं पर सवाल खड़े कर रही है. पिछले 70 सालों में उन्होंने किन-किन बाबाओं और तांत्रिकों को सरकारी प्लेन की यात्रा कराई यह बात किसी से छिपी नहीं है.

सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर बीजेपी के सांसद भी कोई सीधा जवाब नहीं दे सके. बाबा के सरकारी प्लेन से यात्रा करने को लेकर सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ की आम जनता के दिमाग में भी यही सवाल है कि क्या आम जनता को इमरजेंसी में सरकारी उड़नखटोले का सुख मिलना संभव है.