Chhattisgarh Blast News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गलगम में चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL सेल ब्लास्ट होने से जवान देवेंद्र कुमार सेठिया की मौत हो गई थी. शनिवार को जगदलपुर में मौजूद CRPF 80वीं बटालियन के हेड क्वाटर में उन्हें अंतिम सलामी दी गई. इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत भारतीय जनता पार्टी के किरण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. बस्तर जिले के धोबीगुड़ा में रहने वाले शहीद जवान के पार्थिव शरीर का आज दोपहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.


छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में शुक्रवार को मतदान के दौरान नक्सल क्षेत्र में तैनात एक सीआरपीएफ जवान की यूबीजीएल सेल के ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हो गया था. जवान के पार्थिव शरीर को शनिवार को जगदलपुर के सीआरपीएफ 80वीं बटालियन के मुख्यालय में अंतिम सलामी दी गई. इस मौके पर बस्तर पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी, जवान देवेंद्र कुमार की पोस्टिंग बीजापुर जिले के उसुर थाना में थी. 


एयरलिफ्ट करना भी नहीं आया काम


पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी मतदान केंद्र के आसपास एरिया डोमिनेशन के लिए निकली हुई थी. इसी दौरान एक यूबीजीएल सेल विस्फोट हो गया और उसके चपेट में जवान आने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को तुरंत एयरलिफ्ट कर जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज लाया गया और यहां भर्ती कराया गया, लेकिन ईलाज के दौरान जवान की शहीद हो गया. 


शहीद जवान देवेंद्र कुमार सेठिया बस्तर जिले के जगदलपुर के धोबीगुड़ा के रहने वाले थे. जवान को CPRF कैम्प में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद आज दोपहर जवान के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा. 


एम्बुलेंस के दरवाजे पर लटका रहा था नशे में धुत चालक, वाहन मालिक ने सिखाया सबक