Naxal Encounter In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. बताया गया कि CRPF कोबरा बटालियन और STF  के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. जापुर व सुकमा ज़िले की सीमा में बम धमाके व गोलियों की आवाज़ें सुनाई पड़ रही है.  तक़रीबन 1 घंटे से नक्सलियों के बटालियन नम्बर 1 से मुठभेड़ की सूचना है. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.


समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक आईजी बस्तर पी सुंदरराज बीजापुर जिले के बासागुडा-पामेद-उसोर ट्राई-जंक्शन क्षेत्र में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बल ठीक हैं, नक्सलियों को कोई नुकसान तो सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्पष्ट होगा. चूंकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है, सुरक्षा कारणों से अभियान पूरा होने के बाद बाकी जानकारी दी जाएगी.



मौके के लिये बैकअप पार्टी रवाना 


बीजापुर के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय  ने बताया कि भीषण गर्मी के दिनों में भी नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है और हर दिन जवान कोर  इलाके में गश्त के लिए निकल रहे हैं. मुखबिर से सूचना मिली कि सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी है. जिसके बाद सुकमा और बीजापुर दोनों ओर से सीआरपीएफ कोबरा और एसटीएफ की जवानों की टीम मौके के लिए सर्चिंग पर निकली और यहाँ जवानों का नक्सलियों से आमना सामना हुआ.


उन्होंने बताया कि दोनों ओर से पिछले एक से डेढ़ घंटे से गोलीबारी जारी है. वहीं मौके पर के लिए जवानों की बैकअप पार्टी भी भेजी गई है. अब तक इस मुठभेड़ को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आ सका है. एसपी ने कहा कि जवानों के वापस लौटने के बाद ही मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिल पाएगी, फिलहाल मौके पर  जवानो की बैकअप पार्टी के पहुंचने का इंतजार है.


अभी इस समाचार में और जानकारी का इंतजार है.


Durg News: दुर्ग में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग, जानिए मामला