Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के आयुक्त महादेव कावरे इन दिनों एक्शन मोड में हैं. वह लगातार दूसरे दिन भी संभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. दुर्ग जिले के कार्यालयों में दूसरे दिन भी अचानक दबिश. जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया. कावरे कार्यालय खुलने के समय सुबह ही वाणिज्य कर विभाग दुर्ग के दफ्तर पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी कार्यलय से नदारद मिले. पाए गए कर्मचारी अनुपस्थितसर्किल एक कार्यालय में 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए और सर्किल 2 में कुल 22, सर्किल 3 में 8 कर्मचारी एवं सर्किल 4 में 18 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आधे दिवस का वेतन काटे जाने की कार्यवाही की गई.  संभागायुक्त ने सभी कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका आवश्यक रूप से रखे जाने के निर्देश दिए. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संभागीय कार्यालय के निरीक्षण के दौरान 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. जिस पर कावरे ने अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए. कावरे ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विभागीय सेवाओं एवं प्राप्त आवेदनों पर की जा रही कार्यवाही का अवलोकन किया.

Raipur News: आईएएस समीर विश्नोई की पत्नी ने की सीएम बघेल से शिकायत, कहा- ईडी बना रही जबरन बयान देने का दबाव आरटीओ कार्यालय पहुंचते ही कर्मचारियों में मची अफरा तफरीसंभागायुक्त कावरे जैसे ही परिवहन कार्यालय दुर्ग निरीक्षण के लिए पहुंचे उस समय उपस्थित कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई और अधिकारी सहित कर्मचारी सकते में आ गए, कार्यालय में 04 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन पर तत्काल कार्यवाही की गई.  संभागायुक्त ने सभी टेबल पर नाम प्लेट रखने के साथ ही लाइसेंस बनाने बनाने के लिए निर्धारित काउंटर में कार्यरत कर्मचारियों के भी नेम प्लेट भी आवश्यक रूप से रखे जाने के निर्देश दिए. सीएम ने दिए थे निर्देशछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले ही निर्देश दिए थे कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को सुबह 10 बजे तक किसी भी हालत में ड्यूटी पर पहुंच जाना है और साथ ही घोषणा की थी कि अब सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में 2 दिन छुट्टी मिलेगी. इन्हीं नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे दूसरे दिन भी सुबह 10:30 बजे सरकारी कार्यालयों के औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए.