IED Blast In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आने से गश्ती पर निकले CAF(छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स)  के  सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव शहीद हो गए. दरअसल नक्सलियों ने CAF  के जवानों की गश्ती की सूचना पर पहले से ही जवानों के गुजरने वाले रास्ते पर प्रेशर आईईडी प्लांट कर रखा हुआ था.

इसी दौरान जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र एटेपाल और तिमेनार के बीच सड़क से लगी टेकरी में नक्सलियों द्वारा लगाये गए प्रेशर आईईडी में जवान का पैर आने से ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आकर 19वीं वाहिनी डी कंपनी एटेपाल में पदस्थ सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, तुरंत उनके साथी  जवान पूरी तरह से सचेत हो गए जिसके बाद इस घटना की जानकारी जवानों ने अपने अधिकारियों को दी.

 ब्लास्ट की चपेट में आने से CAF के सहायक प्लाटून कमांडर शहीद 

जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को बीजापुर मुख्यालय लाया गया, शहीद विजय यादव को जिले के भैरवगढ़ थाना में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इस घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि  जवान CAF कैंप से एक किमी दूर एटेपाल  तेमिनार के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने गए हुए थे और इसी दौरान यह  ब्लास्ट हुआ और इस ब्लास्ट की चपेट में आने से CAF के सहायक प्लाटून कमांडर  विजय यादव शहीद हो गए.

बीजापुर के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नक्सलियों ने जवानों की आने की सूचना पर मिरतुर थाना क्षेत्र के एटेपाल और मितेनार  के बीच पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा हुआ था, सोमवार को सुबह इसी गांव के बीच सड़क निर्माण कार्य में CAF जवानों की टीम निर्माणधीन सड़क सुरक्षा के लिए निकली हुई थी, इसी दौरान वहां मौजूद टेकरी के पास जिस वक्त जवान गुजर रहे थे उस वक्त सीएएफ 19 वीं बटालियन के डी कंपनी एटेपाल कैम्प में तैनात सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव का पैर प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया, जिससे आईईडी ब्लास्ट होने से मौके पर ही जवान की मौत हो गई.

इस घटना के तुरंत बाद सभी जवान पूरी तरह से सतर्क हो गए. वहां मौजूद जवानों ने जवान के पार्थिव शरीर को बीजापुर मुख्यालय पहुंचाया है. एसपी ने बताया कि जवान शिव यादव को भैरमगढ़ थाना में आखिरी सलामी दी जाएगी,जिसके बाद जवान के शव को उनके गृह ग्राम उत्तर प्रदेश के बलिया  के लिए  हेलीकॉप्टर से रवाना किया जाएगा, घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग  तेज कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:

ABP News Chhattisgarh Survey: छत्तीसगढ़ में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार? एक-दूसरे पर हमलावर कांग्रेस और बीजेपी