CM Vishnu Deo Sai News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पहाड़ी कोरवा के जनमन आवास में पहुंचने पर उनका पारंपरिक रीति रिवाज और सरई फूल की माला पहनाकर स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री साय बुधवार (21 मई) को 'सुशासन तिहार' के अंतर्गत अचानक बलरामपुर-रामानुजगंज जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर पर सुदूरवर्ती पहाड़ी कोरवा हरगवां ढोढरीकला पहुंचे थे.
हरगवां ढोढरीकला पंचायत में सीएम विष्णुदेव साय ने कटहल, आम और महुआ पेड़ में नीचे चौपाल में शामिल हुए. चौपाल में सीएम ने ग्रामीणों से पूछा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का आप लोगों को लाभ मिल रहा है या नहीं. ग्रामीणों से कुछ मसलों की जानकारी मिलने पर उन्होंने अफसरों उसका तत्काल समाधान निकालने को कहा.
सीएम ने खाट पर बैठकर लहंगू के परिवार का जाना हाल
इसके बाद ग्रामीणों से चौपाल में संवाद के बाद मुख्यमंत्री पीएम जनमन योजना के तहत दो हितग्राहियों के नवनिर्मित आवास का जायजा लिया. सीएम विष्णुदेव साय का लहंगू पहाड़ी कोरवा के घर पहुंचने पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका स्वागत किया गया. लहंगू और उनकी पत्नी ने सरई फूलों की माला पहनाकर आत्मीयता से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खाट पर बैठकर लहंगू और उनके परिवार से विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री पूरी सहजता के पहाड़ी कोरवा परिवार से घुलते मिलते नजर आए. उन्होंने उनके जीवन, दिनचर्या, संस्कृति के बारे में जानकारी ली.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा परिवार के बारे में पूछने पर लहंगू ने बताया कि पहले कच्चे मकान में रहने में कई समस्याएं होती थी, लेकिन पक्के आवास से अब खुश हूं. अब किसी प्रकार की चिंता नहीं सताती.
विष्णुदेव साय ने आम से बने 'पना' का लिया स्वाद
मुख्यमंत्री को सरई पत्तों से बने दोने-पत्तल में तेंदू, चार और लीची जैसे स्थानीय और मौसमी फल परोसे गए. सीएम ने आम से बने पारंपरिक पेय 'पना' का भी उन्होंने स्वाद लिया. लहंगू की पत्नी दरसी ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से तैयार की गई छिंद की चटाई, रागी, कुटकी और कटहल का फल उपहार स्वरूप भेंट किया, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरे सम्मान के साथ स्वीकार किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने विष्णुदेव साय पहाड़ी कोरवा श्रीमती भूखना के पीएम जनमन आवास योजनान्तर्गत बने आवास का भी अवलोकन किया.