India Name Change Row: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश का नाम बदलने की चर्चा के बीच केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि I.N.D.I.A. शब्द से इतनी नफरत क्यों है?  राष्ट्रपति भवन में 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से भेजे गए G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण पर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें राष्ट्रपति से निमंत्रण पत्र मिला और अब तक हमें इंडिया के राष्ट्रपति' से निमंत्रण पत्र मिलता था, लेकिन यह समय आ गया है 'भारत के राष्ट्रपति' से, इंडिया से इतनी दिक्कत?... अब जब विपक्षी गठबंधन को India कहा जाता है तो इससे परहेज कर रहे हैं. तो कल को भारत के नाम पर गठबंधन बनेगा तो क्या वे (केंद्र) वह नाम भी बदल देंगे?


उधर,  कांग्रेस ने इंडिया-भारत विवाद के बीच 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी को ‘द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ के रूप में संदर्भित किए जाने के मद्देनजर मंगलवार को कहा कि सरकार ‘‘दुविधा’’ की स्थिति में है.


Chhattisgarh: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर रमन सिंह बोले- 'कांग्रेस के इशारे पर जो बोल रहे हैं उससे...'


कांग्रेस ने उठाए सवाल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इंडोनेशिया यात्रा के संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा की जिसमें उन्हें ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ लिखा गया है. मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार रात इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे.


मोदी को ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ संबोधित किये जाने से पहले आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जी20 रात्रिभोज के लिए प्रेषित निमंत्रण पत्र में उन्हें ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ संदर्भित किये जाने के मुद्दे पर विवाद पैदा हुआ.


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘देखिए, मोदी सरकार कितनी दुविधा में है! 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में ‘द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ भाग लेंगे.’’


उन्होंने कहा, ‘‘यह नाटक केवल इसलिए है, क्योंकि विपक्ष ने स्वयं को एकजुट कर अपना नाम ‘इंडिया’ रखा.’’