Congress President Polls: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज देशभर में डेलीगेट्स मतदान कर रहे हैं. थरूर और खड़गे के बीच किसी एक को चुनने की चुनौती हर कांग्रेसी में साफ नजर आ रही है. लेकिन चुनाव जीतने के बाद भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को सोनिया गांधी और राहुल गांधी सलाह लेनी होगी.  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बारे में बयान दिया है.  दरअसल रायपुर के प्रदेश कांग्रेस भवन में छत्तीसगढ़ के 307 डेलीगेट्स ने मतदान किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत बाकी कई डेलीगेट्स ने मतदान कर दिया है.


मतदान हो जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया बातचीत की है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को सोनिया गांधी और राहुल गांधी सलाह से लेनी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का लंबा अनुभव है. इसका कांग्रेस पार्टी को लाभ होगा.


उन्होंने कहा है कि उस परिवार का जितना बड़ा कद है कि उनके खिलाफ कोई चुनाव नहीं लड़ता था. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कांग्रेस में आंतरिक चुनाव नहीं होते हैं. सीएम ने आगे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से राष्ट्रीय अध्यक्ष को सलाह लेने पर कहा कि सब से सलाह करते हैं, इतना लम्बा अनुभव है सोनिया गांधी और राहुल गांधी का. इस अनुभव का लाभ तो लेना ही है कांग्रेस पार्टी को.


24 साल बाद कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद लिए मतदान


 सोमवार सुबह 10 बजे से रायपुर के प्रदेश कांग्रेस भवन में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. सबसे पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अपना गोपनीय मत डाला. इसके बाद करीब 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई मंत्रियों ने मतदान किया.कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि 24 साल बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है कांग्रेस के कार्यकर्ता और पीसीसी डेलिगेट्स में काफी उत्साह है.


राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए खड़गे का पलड़ा भरी


गौरतलब है कि 24 साल बाद कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले हर 5 साल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते तो थे लेकिन चुनाव कराने की जरूरत नहीं पड़ती थी. इस बार दो कांग्रेसी नेता चुनाव के लिए मैदान में जिसमें खड़गे का पक्ष थरूर से मजबूत आंका जा रहा है.फिलहाल ये तो 19 अक्टूबर को ही पता चलेगा की आखिर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा. 


इसे भी पढ़ें:


Narayanpur: अबूझमाड़ में कनेक्टिविटी की सुविधा से बौखलाए नक्सली, मशीन और चार वाहनों को किया आग के हवाले