Diwali 2022: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर (MSP)  धान खरीदी के बाद अब अरहर, मूंग और उड़द की खरीदी होगी. भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लिया है. सरकार के फैसले से रबी की फसल की बिक्री समर्थन मूल्य पर हो सकेगी. किसानों से सरकार समर्थन मूल्य पर फसल की खरीदारी करेगी. सीएम भूपेश बघेल 17 अक्टूबर को समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत करेंगे.


17 अक्टूबर को सीएम करेंगे शुरुआत
प्रदेश में धान की फसल समेत अन्य फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने फैसला किया है. छत्तीसगढ़ सरकार धान की फसल के साथ अब अरहर, मूंग और उड़द भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी. दीवाली से पहले लिए गए सरकार के फैसले से प्रदेश में अरहर, मूंग और उड़द की बुआई करने वाले किसानों को लाभ पहुंचेगा. प्रदेश के पंजीकृत किसानों से अरहर, मूंग एवं उड़द की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अक्टूबर से करेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) के माध्यम से अरहर और उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6600 रुपए प्रति क्विंटल और मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7755 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है. 


जानिएकिसान कैसे कर सकते आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2022 है. सेवा सहकारी समितियों में आवेदन पत्र के साथ ऋण पुस्तिका, बी-I, पी-II, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा कर kisan.cg.nic.in पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. 


छत्तीसगढ़ में उड़द, मूंग और अरहर की फसलें भी अच्छी मात्रा में होती हैं. राज्य के जशपुर, सरगुजा, गरियाबंद, रायगढ़, कोंडागांव के क्षेत्रों में 122.01 हेक्टेयर में उड़द, जांजगीर, रायगढ़, कबीरधाम, कोंडागांव, जशपुर के क्षेत्रों में 16.34 हेक्टेयर में मूंग और कबीरधाम, जशपुर, बलरामपुर, राजनांदगांव, सरगुजा के क्षेत्रों में 120.31 हेक्टेयर में अरहर की फसल का उत्पादन किया जाता है.


Chhattisgarh News: दीपावली से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम भूपेश बघेल ट्रांसफर करेंगे करोड़ों रुपये


किसानों की सुविधा को देखते हुए राज्य में 20 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. इस वर्ष उड़द और मूंग का उपार्जन 17 अक्टूबर 2022 से 16 दिसंबर 2022 तक और अरहर का उपार्जन आगामी वर्ष में 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक की अवधि में किया जाएगा. योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों से अरहर 4 क्विंटल, मूंग 2 क्विंटल, उड़द 3 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी.
प्रदेश के कुल 20 उपार्जन केंद्रों में खरीदी की जाएगी


किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द और अरहर की खरीदी के लिए बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़, गरियाबंद, महासमुंद जिले के बसना, दुर्ग, बेमेतरा जिले के थान खम्हरिया, कबीरधाम जिले के पंडरिया, राजनांदगांव, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही, जांजगीर जिले के बोड़ासागर, कोरबा, बलरामपुर जिले के राजपुर, सूरजपुर, सरगुजा जिले के अम्बिकापुर, जशपुर जिले के बगीचा, कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़, कोंडागांव, कांकेर, रायगढ़ जिले के लोहारसिंह-2, नारायणपुर में उपार्जन एवं भंडारण केंद्र बनाए गए हैं.