Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. साथ ही आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने की भी आशंका है. इधर, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच जिलाधिकारियों को खरीद केंद्रों (Procurement Center) में धान (Paddy) को बारिश से बचाने के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार आसमान में बादल छाए हुए हैं. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में हवाओं ने ठंड में वृद्धि कर दी है. सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और शाम रात होते-होते ठंड और बढ़ने लगी है. कोहरा भी छाने लगा है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले 24 घंटों छत्तीसगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ में होगी गरज-चमक के साथ बारिशपिछले 24 घंटे की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहा, और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान वाला जिला जांजगीर रहा है जहां तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म जिला जगदलपुर रहा है जहां तापमान 31.00 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में वज्रपात की संभावना जताई है.

सीएम भूपेश बघेल ने दिए यह निर्देशइधर, छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस वक्त राज्य में धान की खरीदी हो रही है. सभी उपार्जन केंद्रों में धान को बारिश से बचाने के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि बारिश की वजह से किसी भी तरह से धान को नुकसान ना हो. 

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बस्तर में ट्रॉमा सेंटर तो बना लेकिन शुरू नहीं हुआ... बस्तरवासियों के अलावा नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को होती है दिक्कत