Bastar News: छत्तीसगढ़ का बस्तर पिछले चार दशकों से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है, इन चार दशकों में नक्सलियों ने बस्तर में कई बड़ी वारदातें की हैं और सबसे ज्यादा धमाके किए हैं. इन धमाकों से सैकड़ों की संख्या में सुरक्षा बलों की शहादत हुई है, साथ ही आम नागरिक भी मारे गए हैं. 

 डेटोनेटर नक्सलियों के लिए एक बड़ा हथियार है जिसके माध्यम से वे बड़े धमाकों को अंजाम देते हैं. हाल ही में तेलंगाना की करीमनगर पुलिस ने नक्सलियों को डेटोनेटर पहुंचा रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया. इनके पास से 300 से ज्यादा डेटोनेटर बरामद किये गए. वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी पिछले कुछ सालों में 1500 से अधिक डेटोनेटर जब्त किए हैं, साथ ही नक्सलियों की सप्लाई चैन को भी तोड़ा है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन अब तक नक्सलियों की इस सप्लाई चैन को पुलिस पूरी तरह से  नहीं तोड़ पाई है जिसके चलते अभी भी नक्सलियों तक डेटोनेटर और गोला बारूद पहुंच रहा है.

नक्सल मामलों के जानकार मनीष गुप्ता ने बताया कि डेटोनेटर नक्सलियों का एक छोटा सा ऐसा हथियार है जिसके जरिए नक्सली पिछले 40 सालों से बस्तर में धमाके करते आ रहे हैं. दरअसल डेटोनेटर को तार के जरिए बारूद से जोड़ा जाता है जिसके बाद ब्लास्ट किया जाता है. नक्सलियों ने डेटोनेटर के जरिये ही बस्तर में बड़े-बड़े धमाके किये हैं. मनीष गुप्ता का कहना है नक्सलियों तक गोला बाारूद और डोटेनेटर को पहुंचाने के लिए एक बहुत बड़ी सप्लाई चेन काम करती है. हालांकि पिछले कुछ सालों से बस्तर पुलिस नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने और नक्सलियों के कुछ सप्लायरों  को गिरफ्तार करने में सफल रही है. वहीं हाल ही में करीमनगर पुलिस द्वारा नक्सलियों के सप्लायर को पकड़ने और इतनी बड़ी मात्रा में डेटोनेटर के पकड़े जाने से बस्तर में बहुत बड़ा खतरा टल गया, यह विस्फोटक पूरे बस्तर को दहलाने के लिए काफी था.

इस मामले में बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि नक्सली हमेशा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए डेटोनेटर के जरिये ही बड़े ब्लास्ट करते आ रहे हैं.  टिफिन बम, IED बनाने के दौरान उसे ब्लास्ट करने के लिए इसी डेटोनेटर का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस की कोशिश रहती है कि नक्सलियों तक यह डेटोनेटर और गोला बारूद ना पहुंचे. इसके लिए जवान सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे तैनात रहकर ड्यूटी करते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में बस्तर पुलिस ने 1500 से ज्यादा डेटोनेटर नक्सलियों के सप्लायरों से जब्त किया है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वायर, टिफिन बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले बारूद और अन्य सामानों को भी पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों की सप्लाई चेन को पुलिस कुछ हद तक तोड़ पाई है, हालांकि इस चेन को पूरी तरह से तोड़ने की पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. आने वाले समय में गोला बारूद और खासकर डेटोनेटर नक्सलियों तक नहीं पहुंचे इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: जहांगीरपुरी हिंसा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सालों पहले शुरू हुई हवाई सेवा, लोगों को आज भी है पासपोर्ट ऑफिस का इंतजार