Durg News: इन दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद बवाल मचा हुआ है. कई जगहों में तनाव की स्थिति है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहांगीरपुर में हुई घटना को लेकर बड़ी बात कही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बातदरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने सब्जी एवं मंडी का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया की तरफ से किए गए सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इन दिनों जितने भी इस प्रकार की हिंसा हो रही है. खासकर रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर इस प्रकार हिंसा होना दुर्भाग्यजनक है. क्योंकि भगवान राम के नाम से हम कहते हैं कि रामराज्य होना चाहिए. लेकिन उसी दिन हिंसा होती है उस दिन मारपीट हो. उस दिन गोलियां चली इससे ज्यादा दुर्भाग्यजनक बात क्या हो सकती है और वहां दिल्ली में बैठे लोग मौन हैं. वहां की राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो. सीएम ने आगे कहा कि जिस प्रकार की घटना घटी है उसे कोई भी उचित नहीं मानेगा.

Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है कोरोना, सीएम भूपेश बघेल ने बढ़ते मामलों पर जताई चिंता

तनाव अब भी जारी हैआपको बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाली गई रैली में कुछ असामाजिक लोगों ने पथराव कर दिया था. जिसके बाद से उस इलाके में हिंसा बढ़ गई थी. उसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जिस पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें-

Heat Stroke: तेज गर्मी में हीट स्ट्रोक से सावधान ! जानें- लक्षण और बचने के उपाय