Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में मानसून की दस्तक दे दी है. सुबह से ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.  लेकिन मौसम विभाग(Weather Department) अगले कुछ घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आकाशिय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है. मानसून के दस्तक देने पर किसानों के चेहरे पर खुशी है.

 

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और गर्म हवा चल रही थी. लेकिन देर से ही सही मानसून ने आखिरकार छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दिया है. मानसून के दस्तक देते ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. काले घने बादल छाए हुए हैं. दिन में ऐसा लग रहा है कि शाम जैसा माहौल है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूरे छत्तीसगढ़ के दक्षिण पश्चिम में मानसून सक्रिय हो चुका है. अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़ कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

 

पिछले 24 घंटो में इन जिलों में हुई बारिश
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में इन जिलों में बारिश हुई है जिनमे गरियाबंद- 10 से.मी., मनेन्द्रगढ़ 9, मैनपुर- 7, सोनहत 5, राजपुर, देवभोग, टोकापाल, सूरजपुर ओड़गी, मनोरा -3, बगीचा कोंडागाँव, प्रतापपुर, भैयाथान कटेकल्याण - 2 भोपालपटनम नगरी, बेरला बड़ेराजपुर, कुनकुरी, दरभा, बीजापुर, रामानुजनगर, प्रेमनगर, छुरा और धमधा में 1 से.मी. वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश होगी.

 

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की दी गई चेतावनी

मौसम विभाग छत्तीसगढ़ के जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है जिनमे बालोद, बलौदाबाजार, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर, कबीरधाम, मुंगेली, महासमुंद, रायगढ़ और राजनांदगांव जिला शामिल है. इस जिलों में मौसम विभाग ने आकाशिय बिजली गिरने की अति संभावना जताया है.