Chhattisgarh Bastar Rain: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) संभाग में बीते कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव की वजह से दोपहर बाद घने बादल छाने के साथ संभाग के कुछ जिलों में बारिश हुई है. गुरुवार को दोपहर के बाद अचानक आए मौसम में बदलाव की वजह से हुई तेज बारिश (Rain) से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. गरज-चमक के साथ लगभग 2 से 3  घंटे तक जमकर बारिश हुई. बारिश की वजह से जगदलपुर शहर में जगह-जगह जलभराव की स्तिथि उतपन्न हो गई. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक मई के महीने में सबसे अधिक बारिश गुरुवार को दर्ज की गई. बारिश के कहर से कई वार्डों में जलभराव हो गया और शहर की सड़कों में भी लबालब पानी भर गया.


2 घंटो तक हुई झमाझम बारिश 
बंगाल की खाड़ी में लगातार बन रहे चक्रवात की वजह से छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में मौसम की आंख मिचौली जारी है. सुबह तेज धूप के बाद दोपहर को अचानक आ रहे मौसम में बदलाव की वजह से एक तरफ जहां बस्तर वासियों को तेज गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ झमाझम बारिश से लोग रेनकोट पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक हालांकि, अभी बस्तर में मानसून के दस्तक के लिए काफी समय है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को भी मौसम में आए बदलाव की वजह से लगभग 2 घंटे तक झमाझम बारिश हुई. लगातार हुई तेज बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.




मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट 
बताया जा रहा है कि इस मई के महीने में सबसे अधिक बारिश गुरुवार को हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था और अनुमान था कि एक घंटे तक तेज बारिश होगी लेकिन लगातार 2 घंटे तक बारिश हुई. इधर, 2  घंटे तक हुई तेज बारिश से जगदलपुर नगर निगम के दावों की भी पोल खुल गई. बारिश की वजह से शहर के कई सड़कें जलमग्न हो गई और कई वार्डों में पानी जाम हो गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं  समय पर बड़े नालों का निर्माण भी नहीं होने से कई जगह ओवरफ्लो की वजह से जाम की स्थिति बन गई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने वाला है और पूरे बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: इस जेल में कैदी घर की तरह करते हैं काम, गोबर से बना रहे वर्मी कंपोस्ट और उगा रहे हैं हरी सब्जी


Sukma News: सीएम भूपेश बघेल बोले- नक्सली भारतीय संविधान पर विश्वास करें, मैं उनसे बात करने को तैयार