Chhattisgarh Weather Update:  छत्तीसगढ़ में दिसंबर से ज्यादा जनवरी में ठंडक पड़ रही है. वहीं पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखो तो जनवरी में सबसे न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक दर्ज किया जा चुका है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को जनवरी महीने में भी ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. आईये जानते हैं जनवरी महीने में प्रदेश के संभागवार मौसम, आखिर सबसे ज्यादा ठंड किस संभाग में पड़ती है.


इस साल दिसंबर की जगह जनवरी में शीतलहर चली


दरअसल नए साल के पहले हफ्ते से ही प्रदेश के लोगों को भीषण शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. इस बार छत्तीसगढ़ में दिसंबर से ज्यादा ठंडक जनवरी में पड़ रहा है. खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बर्फ जमने का भी नजारा देखा गया है. इसके अलावा पेंड्रा रोड और कवर्धा जिले के चिल्फी घाटी में सबसे ज्यादा ठंड पड़ने की जानकारी मिली है. बीते 10 जनवरी को मौसम विभाग के जरिये दी गई जानकारी के मुताबिक इस पूरे महीने कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि जनवरी के आखिर सप्ताह में ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है. 


पिछले 10 साल में जनवरी में ये रहा था तापमान 


पिछले 10 साल के औसतन न्यूनतम तापमान की बात करें, तो 2013 में 9 जनवरी को 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. 2014 में 29 जनवरी को 12.9 डिग्री, 2015 में 19 जनवरी को 9.09 डिग्री, 2016 में 23 जनवरी को 10.4 डिग्री, 2017 में 15 जनवरी को 10.07 डिग्री, 2018 में 4 जनवरी को 11.03 डिग्री, 2019 में 1 जनवरी को 9.09 डिग्री, 2020 में 12 जनवरी को 10 डिग्री, 2021 में 31 जनवरी को 12 डिग्री और 2022 में 29 जनवरी को 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


रायपुर में 8 से 12 डिग्री के बीच रहा न्यूनतम तापमान


पिछले 10 साल में रायपुर में मौसम की बात करें तो रायपुर में न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी 1908 में एक बार तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. जो की रायपुर का ऑल टाइम न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड है. 


बिलासपुर संभाग में 8 डिग्री के आस पास रहता है न्यूनतम तापमान


बिलासपुर संभाग में काफी ठंड पड़ती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 साल में 2014 को छोड़ दें तो हर साल जनवरी महीने में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस पास ही रहता है. हालांकि एक बार 14 जनवरी 2012 में बिलासपुर में सबसे न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं 29 जनवरी 2014 में सबसे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


पेंड्रा रोड में सबसे न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री 


नए साल की शुरुआत से ही पेंड्रा रोड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 साल में इस क्षेत्र में 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. पिछले 10 साल में सबसे कम 23 जनवरी 2016 को 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमानर दर्ज किया गया था. वहीं जनवरी महीने के पिछले 10 साल के रिकॉर्ड में एक बार ही तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. ये साल 2014 में 31 जनवरी को दर्ज किया गया था. 


बस्तर संभाग में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक होता है


दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी जगदलपुर की बात करें तो यहां पिछले 10 साल में सबसे न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है. इन 10 साल में सबसे न्यूनतम तापमान 12 जनवरी 2015 में  5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं  मौसम विभाग का ऑल टाइम रिकॉर्ड 8 जनवरी 1946 में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यानी जगदलपुर में भी दिसंबर की ही तरह जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है.


सबसे ज्यादा ठंड उत्तर छत्तीसगढ़ में पड़ता है


उत्तर छत्तीसगढ़ यानी अंबिकापुर की बात करें तो यहां पिछले 10 साल में सबसे न्यूनतम तापमान 2013 में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड उत्तर छत्तीसगढ़ में ही पड़ता है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 3 से 7 डिग्री तक जनवरी महीने में तापमान रहता है. लेकिन ऑल टाइम रिकॉर्ड की बात करें तो 6 जनवरी 1989 में 0.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. 


जनवरी में बारिश भी हो सकते है


रायपुर मौसम विभाग ने बताया कि जनवरी महीने का जलवायु लक्षण दिसंबर महीने के समान ही होता है, आसमान साफ रहता है. जनवरी में सबसे न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस होता है जो दिसंबर महीने की अपेक्षा थोड़ा सा अधिक है. दिन का सामान्य अधिकतम तापमान दिसंबर के समान ही 27.8 डिग्री सेल्सियस होता है. वहीं जनवरी माह में अक्सर हल्की बारिश होती है. यहां जनवरी में औसत 15.0 मिमी. वर्षा दर्ज किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगा ग्रामीणों का बड़ा आंदोलन, इस वजह से लोगों में रोष