Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में नौतपा (Nautapa) के दूसरे दिन रिमझिम बारिश शुरू हो गई है. राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश से तापमान में भी करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. रायपुर में सुबह तेज धूप चुभने लगी थी लेकिन देखते ही देखते दोपहर को मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में धूप को बादल ने ढंक लिया और थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हो गई.


दरअसल, 25 मई से प्रदेश में नौतपा शुरू हुआ है. नौतपा में सर्वाधिक गर्मी का अनुमान लगाया गया था. लेकिन 25 मई को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. अगले दिन 26 मई को तापमान 40 डिग्री के नीचे चला गया. दोपहर के बाद से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.


अगले 48 घंटे में हो सकता मानसून सक्रिय


रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र और बंगाल की दक्षिण खाड़ी, दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा से होकर गुजरता है. दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल हैं. उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान पूरे मालदीव और लक्षद्वीप के आसपास के क्षेत्रों और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में,केरल में मानसून सक्रिय होते नजर आ रही है.


Durg: बदला लेने के लिए फैला दी मौत की झूठी खबर, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी, जानें पूरा मामला


छत्तीसगढ़ में कल भी बारिश की संभावना


छत्तीसगढ़ के मौसम पर रायपुर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा कि पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से अंदरूनी ओड़िशा तक उत्तर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर बिहार और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके चलते आज कई जिलों में बारिश हो रही है. 27 मई को भी प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.


Jashpur News: जशपुर में कलेक्टर और विधायक के अस्पताल निरीक्षण के दौरान हंगामा, दो डॉक्टरों ने इस वजह से दिया इस्तीफा