Raipur Weather News: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली. तेज़ गर्मी के बीच अचानक धूल भरी आंधी चलने लगी, जिसके चलते रायपुर में सालों पुराने पेड़ उखड़ गए, बीच सड़क शेड गिर गया. जिसकी चपेट में कई फ़ॉर व्हीलर वाहन आ गए. करीब 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. चारों तरफ तबाही का मंजर है.
तेज आंधी बारिश के चलते रायपुर के सिगमा में पूरा का पूरा टोल प्लाजा तबाह हो गया. वहीं देवेंद्र नगर में ट्रैफिक सिग्नल में धूप से राहगीरों के बचाव के लिए बनाया गया शेड धराशायी हो गया. इसकी चपेट में कई फ़ॉर व्हीलर वाहन आ गए. रायपुर के कोटा में शिव महापुराण के लिए लगाया गया बड़ा पंडाल आंधी में गिर गया.
तेज बारिश के साथ गिरे ओले, बिलासपुर में भी आंधी बारिश
अचानक बदले मौसम का कहर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ ही अन्य जिलों में भी देखने को मिला. दुर्ग में तेज बारिश के साथ बड़े बड़े ओले गिरे. वहीं बिलासपुर में भी तेज बारिश हुई. इसके अलावा कोरबा, धमतरी में भी आंधी के साथ तेज़ बारिश की खबर है.
वहीं बेमेतरा जिले में आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश के चलते भारी तबाही हुई है. राखी जोबा स्थित राइस मिल में तेज आंधी के चलते 2 मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक आंधी में धान की बोरियां मजदूरों के ऊपर आ गिरी जिसमें दबने से मजदूरों की जान चली गई. इसके अलावा शहर में कई जगह मोबाइल टॉवर, होर्डिंग और बड़े बड़े पेड़ भी गिर गए.पेड़ के नीचे दबने से एक मवेशी की भी मौत हो गई.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बदलते मौसम को देखकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते अगले चार-पांच दिन छत्तीसगढ़ में तेज आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट है मौसम विभाग में नागरिकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
गर्मी के बीच ठंडक का एहसान, 5 से 10 डिग्री गिरा पारा
आँधी तूफान और बारिश के चलते तेज़ गर्मी से परेशान छत्तीसगढ़ के लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग की माने तो गुरुवार शाम बदले मौसम के चलते दिन का पारा 5 से 10 डिग्री तक गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक ऐसे ही हालात रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले, 'नहीं होगी शांति वार्ता'