Chhattisgarh Juma Namaz Timing: इस बार होली का पर्व और रमजान का दूसरा जुमा एक साथ पड़ रहे हैं. इसको लेकर कई राज्यों में सियासत गर्म है. वहीं, छत्तीसगढ़ में होली और जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए मस्जिदों में नमाज पढ़ने का समय बदला गया है. इस बार 14 मार्च को जुमे की नमाज 2.00 से 3.00 बजे तक होगी. 

होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने बड़ा निर्णय लेते हुए शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय बदल दिया है. शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज 2 से 3 बजे तक होगी.

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने किया ऐलानइसको लेकर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा, "मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 1.00 बजे नहीं होगी. शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज 2 से 3 बजे तक होगी. आपसी भाईचारे बना रहे, इसलिए यह निर्णय लिया गया है. इसके लिए वक्फ बोर्ड का आदेश मुतवल्ली को भेज दिया गया है." 

वक्फ बोर्ड की जनता से अपीलवक्फ बोर्ड ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा, "सभी से गुजारिश है कि 14 मार्च को होली का त्योहार है और जुमा का दिन है. आम दिनों में मस्जिदों में जुमा की नमाज 1.00 बजे से 2.00 बजे के बीच अता की जाती है. 14 मार्च को होली और जुमे के मद्देनजर मस्जिदों में नमाज का वक्त दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे के बीच रखा गया है, ताकि अमन, सुकून और कौमी यकजहती और आपसी भाईचारे का माहौल कायम रहे."

सुर्कुलर में आगे लिखा गया है. "सभी से गुजारिश है कि 14 मार्च 2025 को अपनी-अपनी मस्जिदों में जुमा की नमाज दोपहर 2.00 बजे से मुनअकिद कराएं"

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही फैसला लिया गया है. संवेदनशीलता को देखते हुए यूपी के कई जिलों में नमाज के समय में बदलाव किया गया है. पुलिस प्रशासन और धार्मिक गुरुओं की बैठक के बाद इस निर्णय पर आया है कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए नमाज के समय में बदलाव किया जाए.

इनपुट: विनीत पाठक