Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई है. गनीमत रही इस हादसे में किसी यात्री की मौत नहीं हुई लेकिन कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. जिसमें महिला, पुरुष और स्कूली बच्चे भी शामिल है. सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो अस्पताल में पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. मामला केल्हारी थाना इलाके का है.

घायलों का कराया जा रहा इलाजदरअसल, महेंद्रगढ़ से जनकपुर जाने के लिए निकली जनता सुपर बस केल्हारी थाना से महज 100 मीटर दूरी पर पहुंची थी कि अचानक तेज रफ्तार बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक दीवार को टक्कर मार दी, और पलट गई. इस दौरान बस में महिला, पुरुष और स्कूली बच्चे भी सवार थे. लगभग 15 यात्रियों को चोटें आई है. यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. हालांकि राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी घायलों का इलाज जारी है.

Chhattisgarh Congress ने Rahul Gandhi को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित, PCC चीफ बदलने पर हुआ ये फैसला

चार मरीजों को किया गया रेफरबताया गया कि बस की टक्कर से टूटी दीवार में एक महिला दब गई थी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने निकाल लिया है. सभी घायलों मरीजों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में चल रहा है. इधर घटना की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों को सभी घायलों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिए है. गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल रेफर करने के लिए कहा. इसके बाद चार मरीजों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया है.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद संतोष पांडेय के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन