छत्तीसगढ़ के भगोड़े हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. कोर्ट ने दोनों भाइयों को पेश होने 18 जुलाई तक का वक्त दिया है. 18 जुलाई को भी कोर्ट में पेश नहीं होने पर तोमर ब्रदर्स की संपत्ति कुर्क होगी.

रायपुर पुलिस की अर्जी पर रायपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला. पिछले 44 दिनों में सूदखोर तोमर ब्रदर्स पर हुए 66 मामले दर्ज. पुलिस ने रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार कर लिया है.

तोमर ब्रदर्स की सूचना देने वालों को इनाम

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अब रायपुर पुलिस ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया है और इनकी गिरफ्तारी में मदद करने या सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की है. 

पुलिस का कहना है कि दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों का फरारा समाज के लिए खतरनाक है. ये दोनों भविष्य में भी कोई गंभीर अपराध कर सकते हैं. इसलिए उनका जल्द से जल्द गिरफ्तार होना बेहद जरूरी है. दोनों हिस्ट्रीशीटर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है. पुलिस तोमर ब्रदर्स पर बीएनएस और छत्तीसगढ़ ऋण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.

रायपुर पुलिस ने की वाहन जब्त

रायपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की जैगुआर गाड़ी की जब्त की है. गाड़ी का असल मालिक भी मौके पर पहुंचा. दरअसल भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा की है जैगुआर कार. मनोज वर्मा ने तोमर बंधुओं से 5 साल पहले 3 लाख रुपये उधार लिये थे. उधार के बदले गिरवी में गाड़ी रखी थी. मनोज वर्मा 3 लाख के बदले अब तक 8 लाख रुपये दे चुका है. उनका आरोप है कि फिर भी तोमर बंधु  लग्जरी कार वापस नहीं कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh: रायपुर में युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया, फिर जूस में नशीली दवा मिलाकर किया रेप