Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) जिले के रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत दो विशेष वर्ग के लड़कों द्वारा कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों को भगाने का मामला सामने आया है. रघुनाथपुर की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां परीक्षा देने के लिए घर से स्कूल गई हुईं थी. परीक्षा खत्म होने के बाद दो लड़कों द्वारा स्कूल से दो बजे लड़कियों को कार में बैठाकर रांची ले जाया गया. इधर लड़की के परिजनों को पता चलने पर तुरंत पुलिस चौकी रघुनाथपुर को सूचना दी गई.


पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कॉल डिटेल सहित तमाम जांच की तो लड़कियों का लोकेशन मिल गई. इसके बाद रांची पुलिस आरोपी और लड़कियों तक पहुंच गई. इधर सरगुजा में गुस्साए क्षेत्र के लोगों ने नेशनल हाईवे-43 पर चक्का जाम करने की कोशिश की. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा आरोपियों के घरों में पत्थरबाजी सहित आग लगाने की कोशिश भी की गई. इसके बाद सरगुजा पुलिस द्वारा सैंकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. वहीं अब सरगुजा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों नाबालिग लड़कियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. 


स्थानीय निवासियों ने क्या कहा?
इस संबंध में स्थानीय निवासी विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि 'दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर लव जिहाद के चंगुल में फंसाकर दो विशेष वर्ग के लड़कों द्वारा रांची ले जाया गया था. इस संबंध में रात से ही हिंदू समुदाय के लोग कई जगहों पर इकट्ठा होकर पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे थे कि जल्द से जल्द हमारी बच्चियों को घर वापस लाया जाए. वहीं अब पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चियों को वापस ले आई.'


उन्होंने आगे कहा कि 'फिलहाल हमारी मांगे है कि पुलिस चौकी रघुनाथपुर से ही उन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. हिंदू समुदाय के लोग देखना चाहते हैं कि ऐसी दरिंदगी करने वाले आरोपी कौन-कौन हैं.  साथ ही उनके सहयोगी आरोपियों को भी पकड़ा जाए, क्योंकि इससे पहले नाबालिग लड़कियों को धमकी भी दी गई थी कि विशेष वर्ग के लड़कों के रिलेशनशिप में आ जाएं वरना और भी तरीका आता है. यह सोचा समझा षड्यंत्र भी हो सकता है, इसलिए इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो.'


दोनों आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि रघुनाथपुर चौकी में मंगलवार को नाबालिग पीड़िता को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज किया गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने रात को ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लड़कियों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रघुनाथपुर पुलिस चौकी की सेंसिटिव जगह पर भारी संख्या में पुलिस भर तैनात किया गया था, जहां स्थिति अब सामान्य है.



यह भी पढ़ें: Bijapur Encounter: बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के बाद 3 महिला समेत 13 नक्सलियों के शव बरामद, सामने आईं तस्वीरें