गरीब बच्चों को भरपूर पोषक तत्व खाना मिले इसके लिए सरकार की ओर से मिड-डे मील का प्रावधान है, लेकिन मिड-डे मील को लेकर तरह-तरह की लापरवाही व घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सरकारी आवासीय विद्यालय का है जहां एक शिक्षक ने कथित तौर पर एक छात्र के खाने में फिनाइल मिला दिया है.

पुलिस ने इस मामले में पोर्टा केबिन स्कूल के सहायक शिक्षक धनंजय साहू को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सामने आने के बाद छात्रों की जान बच गई, क्योंकि समय रहते भोजन बाहर फेंक दिया गया था.

घटना कैसे सामने आई?

यह घटना 21 अगस्त की है, जब पाकेला गांव स्थित पोर्टा केबिन स्कूल में रात के खाने के लिए सब्जी तैयार की गई थी. पीटीआई के अनुसार, शिकायत के मुताबिक, साहू ने छात्रावास अधीक्षक दुजाल पटेल से निजी रंजिश के कारण भोजन में फिनाइल मिला दी. 

एक कर्मचारी ने जब खाने से बदबू आने पर जांच की, तो पास में फिनाइल की खाली बोतलें मिलीं. उसने तुरंत अधीक्षक को इसकी सूचना दी और भोजन को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया.

कार्रवाई और जांच

छात्रावास अधीक्षक ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इसके बाद सुकमा के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए. रिपोर्ट में साहू की भूमिका की पुष्टि होने पर अधीक्षक ने छिंदगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बुधवार को धनंजय साहू को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की. शुरुआती जांच में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अधीक्षक से निजी मतभेदों के कारण यह कदम उठाया था.

कानूनी कार्रवाई और अगला कदम

धनंजय साहू, जो मूल रूप से दुर्ग जिले के पतोरा गांव का निवासी है, के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना में कोई और शामिल तो नहीं है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि समय रहते कार्रवाई न की जाती तो यह घटना बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी.