Palamu Gang Rape News: बीते दिनों झारखंड के पलामू जिले में एक स्टेज कलाकार के साथ उसके सह कलाकारों ने गैंगरेप किया था. इस मामले में पुलिस ने और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की संख्या तीन हो गई है. पुलिस के मुताबिक, इस गैंगरेप के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तार के संबंध में विश्रामपुर एसडीपी राकेश कुमार ने बताया कि गैंगरेप की घटना के बाद से तीसरा आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गुरुवार (7 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया.


दरअसल, ये पूरा मामला बीते 2 मार्च का है. जब राजधानी रांची से 200 किलोमीरट दूर विश्रामपुर थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय स्टेज कलाकार के साथ कार में उसके तीन साथी सह कलाकारों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बीते सोमवार (4 मार्च) को स्टेज कलाकार के साथ गैंगरेप के दो आरोपियों को गिरफ्तरा कर लिया था. पुलिस के मुताबिक, तीसरे आरोपी के गिरफ्तारी के साथ इस मामले में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूरी हो गई. 


पीड़िता को भेजा गया महिला केंद्र
इसको लेकर डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी (डीएलएसए) की सचिव अर्पित श्रीवास्त गैंगरेप पीड़िता से गुरुवार (8 मार्च) को मुलाकात की है. फिलहाल पीड़िता को डीएलएसए ने ने जिला प्रशासन की मदद से महिला केंद्र भेज दिया है. पीड़िता की देखभाल और उसकी काउंसलिंग के लिए एक केयरटेकर को भी नियुक्त किया गया है.


इससे पहले झारखंड के दुमका में भी एक विदेशी महिला के साथ कथित गैंगरेप मामला सामने आया था. फिलाहल स्टेज कलाकार के साथ गैंगरेप के तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप
छत्तीसगढ़ की पीड़िता घटना वाले दिन एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी, लेकिन किसी वजह से कार्यक्रम नहीं हो पाया था. जिसके बाद पीड़िता साथी सह कलाकारों के साथ हुसैनाबाद में एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी. इसी दौरान पीड़िता को आरोपियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर कार में उसके साथ गैंगरेप किया और मौके पर छोड़ कर फरार हो गए.


मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी गुरवार को हुई है.


ये भी पढ़ें: छोटा गांव बड़ा संदेश! 15 साल की लड़की कैसे बन गई बाल विवाह के विरोध का मुखर चेहरा