Bastar News: पीएम  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) पहुंच रहे हैं. शहर के लालबाग मैदान में करीब 1 घंटे के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी (SPG) ने सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है. एयरपोर्ट से लेकर लालबाग ग्राउंड तक सैकड़ों की संख्या में जवानों को तैनात किया जा रहा है. इसके अलावा पूरे बस्तर (Bastar) संभाग में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं नक्सल प्रभावित  क्षेत्र को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में दो दिन पहले से ही चेक पोस्ट नाका लगाकर वाहनों के चेकिंग शुरू कर दी गई है. अंदरूनी इलाकों में नक्सल ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है.


खुफिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के सुरक्षा के लिए करीब दो हजार जवानों को तैनात किया जा रहा है.जिसमें सीआरपीएफ के साथ ही आइटीबीपी, एसटीएफ, डीआरजी और जिला पुलिस बल के जवान भी रहेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के जगदलपुर प्रवास के दौरान जमीन के साथ-साथ आसमान से भी नजर रखी जाएगी. इसके लिए  छोटे ड्रोन के साथ UAV की भी मदद ली जा रही है.


सड़क के दोनों तरफ लगे बेरिकेट्स
एसपीजी के बड़े अधिकारियों ने शनिवार से ही बस्तर में सुरक्षा की कमान संभाल ली है. वहीं एयरपोर्ट से लेकर लालबाग ग्राउंड तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाए जा रहे हैं. गुजरात में हाल ही में प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान हुई भारी चूक को देखते हुए बस्तर में इस तरह की चूक ना हो इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.


नक्सल प्रभावित इलाके में ये तैयारी
 अगले 3 दिन तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवान दिन-रात चौकन्ने रहेंगे. बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा , कांकेर और बस्तर जिले में पड़ने वाले सीमावर्ती इलाक़ों में सप्ताह भर पहले से ही मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया है. जहां बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है जो एक-एक वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं, इसके अलावा जगदलपुर शहर और खास कर लालबाग मैदान को छावनी में तब्दील किया जा रहा है.


जगदलपुर में कर सकते हैं रोड शो
चप्पे चप्पे पर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जा रही है जो अपने डॉग स्क्वायड टीम के साथ पूरी तरह से तैनात रहेंगे. इसके अलावा जगदलपुर एयरपोर्ट को भी पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया जा रहा है. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से लेकर लालबाग ग्राउंड तक रोड शो भी कर सकते हैं. अब तक पीएम ऑफिस से इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.  हालांकि रोड शो की पूरी तैयारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Raigarh News: ट्रैकिंग और मुनादी के बाद नहीं रुक रहा हाथियों का हमला, रायगढ़ में किसान को कुचलकर मार डाला