CG Vyapam Recruitment 2022 Application Process to Begin Soon: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी नौकरी (Chhattisgarh Government Jobs) की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए रोजगार का बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां सीजी व्यापम भर्ती 2022 (CG Vyapam Recruitment 2022) के अंतर्गत पटवारी (Chhattisgarh Patwari) पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 301 पद भरे जाएंगे. अभी छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Chhattisgarh Professional Examination Board, Raipur) ने इस रिक्रूटमेंट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस प्रकाशित किया है. भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. कुछ ही समय में इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस भी शुरू हो जाएगा.


भरे जाएंगे इतने पद –


छत्तीसगढ़ में निकली पटवारी भर्ती 2022 के अंतर्गत कुल 301 वैकेंसीज निकली हैं. इनके बारे में जानकारी पाने के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - vyapam.cgstate.gov.in चुने हुए कैंडिडेट्स को प्रदेश के 24 जिलों में पटवारी पद की ट्रेनिंग दी जाएगी.


लिखित परीक्षा से होगा चयन –


सीजी व्यापम भर्ती 2022 के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसीज की संख्या से तीन गुना कैंडिडेट्स को आमंत्रित किया जाएगा. जो लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें ही स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


ये है शैक्षिक योग्यता –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीकॉम की डिग्री ली हो. इसके साथ ही उसके पास डेटा एंट्री ऑपरेटर/वन ईयर डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग आदि भी होना चाहिए. इस बाबत आधिकारिक नोटिस जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: उत्तर प्रदेश के कई विभागों में निकली सरकारी नौकरी, जानें आप किस जॉब के लिए कर सकते हैं अप्लाई 


UP Job Alert: एम्स गोरखपुर में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें ऑफलाइन अप्लाई