Chhattisgarh Road Safety: जनता में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने और सड़क हादसों को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग लगातार कई तरह का अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए ‘सड़क सुरक्षा मितान’ एवं यू-ट्यूब व ट्वीटर पर ‘रोड सेफ्टी सीजी’ के नाम से अकांउट बनाया गया है. इस पर सड़क सुरक्षा को लेकर बनी अंतर्विभागीय लीड एजेंसी काम कर रही है.


अभी इन सोशल साइट से हुई शुरुआत


छत्तीसढ़ परिवहन विभाग राज्य में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने एवं सड़क हादसों को रोकने से लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल कर रही है. वर्तमान समय में सोशल मीडिया के प्रसार को देखते हुए परिवहन विभाग ने अब सोशल मीडिया को भी जागरुकता के लिए एक बड़ा जरिया माना है और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर काम करने जा रही है. विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब और ट्वीटर के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश होगी.


सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर होगी जानकारी 


छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए ‘सड़क सुरक्षा मितान’ और यू-ट्यूब व ट्वीटर पर ‘रोड सेफ्टी सीजी’ के नाम से अकांउट बनाया है. इन अकाउंट में मोटर व्हीकल एक्ट से संबंधित आवश्यक जानकारी जनता के लिए मुहैया होगी. वहीं सड़क हादसों के कारण एवं उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी दी जाएगी.


वहीं राज्यभर में सड़क हादसों के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट की भी जानकारी अकाउंट पर होगी. इसके अलावा बड़ी सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों को जानकारी और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा. सड़क सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था संबंधी जानकारी भी यहां होगी. परिवहन विभाग इन अकाउंट में समय-समय पर विभिन्न विभागीय गतिविधियों की भी जानकारी उपलब्ध कराएगा.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में फर्जी नक्सली बन कर की लूट, सरपंच के घर को बनाया निशाना


Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में 8वीं पास के लिए नौकरियां, जानें- एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ