Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता और सड़कों पर यातायात नियम के पालन के लिए प्रशासन और पुलिस दोनों ही सख्ती कर रही है. मगर धार्मिक कार्यक्रमों की आड़ में अम्बिकापुर शहर के कलेक्ट्रेट चौक में कैसी उदंडता होती है, इसका नमूना घड़ी चौक में देखने को मिल रहा है.


यहां 17 अप्रैल को पड़ने वाली रामनवमी पर्व के लिए अभी से ही बीच सड़क पर बल्ली गाड़ कर झंडा फहरा दिए गए हैं. बीचो-बीच सड़क में गड़े बल्ली में लोगों और वाहनों के टकराने का खतरा तो बना ही हुआ है, साथ ही सिग्नल में बाधा आने से भी दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है. वहीं आचार संहिता का पालन करा रही प्रशासन भी नामांकन के पहले इस प्रमुख चौराहे पर भीड़ के साथ उपजे संकट से अब तक अंजान बनी हुई है.


सरगुजा जिले के सभी आला अधिकारी इसी चौराहे से गुजरते हैं. सत्ता हो या विपक्ष घड़ी चौक शहर के छुटभैये नेताओं और धार्मिक कार्यक्रमों की आड़ में शक्ति प्रदर्शन का केन्द्र हमेशा बना रहता है. इसको लेकर प्रशासन भी हमेशा खामोश रह जाता है, जिससे विपक्ष भी चौक में अपनी प्रतिस्पर्धा में लग जाते हैं. त्योहार के दौरान चौराहों की सजावट करना कोई नई बात नहीं है, मगर रामनवमी के पांच दिन पहले सड़क के दोनों ओर जिस तरह बल्ली गाड़े गए हैं, वह नागरिकों के लिए नहीं प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय है.


लोगों ने क्या कहा?
आम नागरिकों का कहना है कि आम लोगों को सड़क पर चलने की सीख दे रही और रोज विज्ञापनों में जुर्माने का रिकॉर्ड बना रही पुलिस और प्रशासन ऐसे उदंडता और अवरोध पर क्यों खामोश है. क्या यह सड़क पर यातायात को बाधा डालने वाली जानलेवा कोशिश नहीं है. वहीं आचार संहिता का पालन करा रहे निर्वाचन विभाग को भी यह सोचना चाहिए कि नामांकन के दौरान जब चौराहे पर भीड़ जमा होगी, तो क्या यह धार्मिक प्रदर्शन आचार संहिता के अनुकूल होगा.


यह मामला किसी की धार्मिक भावना का नहीं बल्कि शहर के उन छुटभैये प्रदर्शनकारियों का है जो अलग-अलग पर्व पर अपनी पहचान दिखाने के लिए ऐसी घातक कोशिशें करते रहते हैं, इस पर अंकुश लगना जरूरी है. सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करा रहे सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि मामले में नगर निगम को सूचना दे दी गई है.


पुलिस का काम सड़कों पर यातायात नियंत्रित करना है. इस तरह के बाधाओं को दूर हटाना निगम और प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया गया है कि सड़क के बीच गाड़ी गई बल्ली से दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. 




ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर कवासी लखमा के बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी ने कोतवाली में शिकायत करवाई दर्ज