Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर बड़ा आरोप लगा है. नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल के ऊपर रायपुर के महिला थाना में रेप की शिकायत दर्ज हुई है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के नेता नारायण चंदेल को पार्टी से निकालने की मांग कर दी है.


नेता प्रतिपक्ष के बेटे के खिलाफ रेप की शिकायत
दरअसल रायपुर के महिला थाना में जिस महिला ने विधायक के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है. वो पीड़िता जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि पलाश और पीड़िता के बीच फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ था.  2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई.  इसके बाद पलाश ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार संबंध बनाए.  2021 में जब महिला गर्भवती हुई तो गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिराया गया. इसके बाद दोनों के बीच नोक झोंक बढ़ गई और अब पीड़िता ने पलाश के खिलाफ शिकायत कर दी है.


रायपुर पुलिस ने केस को चांपा पुलिस को भेजा
मामला जांजगीर चांपा का होने के कारण रायपुर में पलाश चंदेल के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही रायपुर पुलिस ने केस को जांजगीर चांपा पुलिस को भेज दिया है. इस मामले में एबीपी न्यूज ने जांजगीर चांपा जिले के एसपी विजय अग्रवाल से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि डायरी आ गई है. अध्ययन किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 
अब तक नहीं आया नारायण चंदेल का बयान
वहीं पलाश चंदेल की मुश्किलें पीड़िता के शिकायत के बाद बढ़ गई है. इस मामले पर एबीपी न्यूज़ ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से फोन पर बातचीत करने की कोशिश की. लगातार फोन लगाने के बाद भी नारायण चंदेल फोन नहीं रिसीव कर रहे हैं. वहीं नारायण चंदेल के मीडिया प्रभारियों से बात करने पर ये पता चला है कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इस वक्त जांजगीर चांपा जिले में ही हैं. 


कांग्रेस ने कर दी इस्तीफे की मांग
बता दें नारायण चंदेल जांजगीर चांपा जिले के विधायक है. पिछले साल ही उन्हें पार्टी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. लेकिन इस आरोप के बाद पार्टी के भीतर हड़कंप मच गया है. वहीं मौका पर चौका मारते हुए कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष को पार्टी से निकलाने की मांग कर दी है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के ऊपर रेप के आरोप लगे हैं. एफआईआर दर्ज हुआ है. यही नहीं पीड़िता ने आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराये हैं. इसके बाद बीजेपी को तत्काल नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पद से हटा देना चाहिए और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.


Republic Day 2023: छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण का शेड्यूल जारी, जानें- सीएम और विधायक कहां-कहां फहराएंगे झंडा