Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य सेवा के 34 अधिकारियों का प्रमोशन आदेश जारी किया है. अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर से ज्वाइंट कलेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है. इसके लिए बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया है. दरअसल राज्य सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन की चर्चा काफी समय से चल रही थी. 18 फरवरी 2022 की कैबिनेट बैठक में भी प्रमोशन को लेकर चर्चा हुई थी. इसके बाद अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है और 2014 -15, 2016 बैच के राज्य सेवा के अधिकारियों को ज्वाइंट कलेक्टर के लिए प्रमोशन दे दिया गया है.


इन अधिकारियों का प्रमोशन
जिन अधिकारियों का प्रमोशन किया है उनमें बिलासपुर के राजस्व मंडल के अवर सचिव वीरेंद्र लकड़ा, स्टॉफ ऑफिसर, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सेवा राम दीवान, डिप्टी कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, अवर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग आलोक कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण ज्योति गुगेल, रायपुर डिप्टी कलेक्टर अतुल विश्वकर्मा, विशेष सहायक, मंत्री लोक निर्माण, गृह, जेल विभाग के कैलाश प्रसाद वर्मा, बालोद के डिप्टी कलेक्टर सिल्ली थामस, सहायक संचालक, संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण रायपुर के हेमंत कुमार मत्स्यपाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के रूपेश कुमार वर्मा हैं.


Nehru Museum का नाम बदलने पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर कसा तंज, कहा गांधी-नेहरू लोकतंत्र की आत्मा के हैं संरक्षक


इन अधिकारियों का भी प्रमोशन
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मुख्य सचिव कार्यलय के पूनम सोनी, बेमेतरा के डिप्टी कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, कंट्रोलर राजभवन रायपुर के हरिशंकर सिंह मिरी, जांजगीर चांपा के डिप्टी कलेक्टर रामप्रसाद आंचल, बालोद के डिप्टी कलेक्टर गंगाधर वाहिले, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जनशिकायत निवारण विभाग, मंत्रालय के किरोड़ीमल अग्रवाल, बिलासपुर के डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार केसरिया, कोंडागांव के डिप्टी कलेक्टर भारत राम ध्रुव, बिलासपुर के डिप्टी कलेक्टर अजीत पुजारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सरायपाली के स्निग्धा तिवारी, सचिव छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के भूपेंद्र कुमार साहू,जाशपुर के डिप्टी कलेक्टर योगेंद्र श्रीवास का प्रमोशन हुआ है.


इन अधिकारियों को भी दिया गया प्रमोशन
गौरेला पेंड्रा मरवाही के डिप्टी कलेक्टर आनंदरूप तिवारी, महासमुंद के डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, नारायणपुर के डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन के मनीषा साहू, बालोद के डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रायगढ़ के सागर सिंह, उपयुक्त संभागीय आयुक्त कार्यालय, बस्तर संभाग के माधुरी सोम ठाकुर, बीजापुर के डिप्टी कलेक्टर सुमन राज, कांकेर के डिप्टी कलेक्टर धनंजय कुमार नेताम, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के लिंगराज सिदार, सूरजपुर के डिप्टी कलेक्टर रवि सिंह, रायगढ़ के डिप्टी कलेक्टर नंद कुमार चौबे को प्रमोशन दिया गया है.


DMRC New MD: केंद्र सरकार की हर झंडी के बाद विकास कुमार बने दिल्ली मेट्रो के नए चीफ, 1 अप्रैल से संभालेंगे कार्यभार