Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट कम तो हुई हैं लेकिन अभी भी कोरोना से लोगों की मौत हो रही है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के 392 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,48,693 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,021 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में संक्रमण की दर 1.33 प्रतिशत रही.

3,856 मरीजों का चल रहा इलाजअधिकारी ने बताया कि दिनभर में 49 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने और 540 लोगों के होम क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 11,30,816 हो गई है. उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में अभी 3,856 मरीजों का इलाज चल रहा है.

देश का कोरोना अपडेटबता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कल जारी आंकड़ों के मुतबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,920 मामले आए. 492 लोगों की मृत्यु हुई है और 66,254 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,92,092 है. पॉजिटिविटी रेट 2.07% है. देश में अबतक करोना वायरस वैक्सीन की 1,74,64,99,461 डोज लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:

Bundi: बेटियों ने तोड़ी परंपरा की बेड़ियां, मां को मुखाग्नि देकर विधि विधान से किया अंतिम संस्कार, लोग हुए भावुक

Dhamtari: गाड़ी की बैकलाइट और डेस्कबोर्ड में छिपाकर ले जा रहे थे लाखों का गांजा, पुलिस ने ऐसे पकड़ा