उत्तर प्रदेश की बुलडोजर कार्रवाई देशभर में चर्चा का विषय बना रहता है. इसी का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दावा कर रहे हैं कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलना आवश्यक है. इसपर छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.


बीजेपी ने कहा-माफिया के खिलाफ चलेगा बुलडोजर


दरअसल सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपना बयान साझा किया है और उन्होंने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी. इसके अलावा उन्होंने माफिया को चेतावनी देते हुए कहा ''छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आयेगी और साथ में विधर्मियों,माफियाओं,जेहादियों का काल आयेगा! मैं छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता को आश्वस्त करता हूं, 250 दिनों में बीजेपी की सरकार बनेगी और माफियाओं-जेहादियो पर आवश्यकतानुसार निश्चित रुप से "बुलडोजर" चलेगा. राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलना आवश्यक है.''


सीएम भूपेश बघेल ने साधा निशाना


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि उनको मौका नहीं मिलेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाई चारा और प्रेम भारत की पहचान है और छत्तीसगढ़ की विशेष पहचान है. छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहलाता है. बीजेपी,आरएसएस, बजरंग दल कितना भी यहां नफरत फैलाने की कोशिश करें वो सफल नहीं होंगे.


'धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता में इनकी मास्टरी'


मुख्यमंत्री भूपेश ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इन लोगों का दो काम है धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता में इनकी मास्टरी है. हमारा काम जोड़ने का है खुशियां बांटने का है. ऐसा कोई कार्यक्रम बता दें जो सीएम हाउस में न होता हो. सबको बुलाते है और सब अपना तीज त्योहार मनाते है. जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तो दरवाजा खुला था क्या सीएम हाउस का? आज सभी वर्ग का कार्यक्रम वहां हो रहा है. 


2 करोड़ 85 लाख लोगों का सम्मान किया


इसके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान छत्तीसगढ़ी भाषा हो या चाहे छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार और न केवल छत्तीसगढ़ी हमने छठ पूजा की भी छुट्टी दी है. वहीं चेट्रीचंड महोत्सव की भी छुट्टी दी है. सभी वर्गो हम साथ लेकर चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 85 लाख जो रहते हैं उनके तीज त्योहार रहन सहन सबका सम्मान हमने किया है. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Election: इन विधायकों की कट सकती है टिकट, AICC के संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ ने दिया ये बड़ा बयान