Chhattisgarh News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां एक लड़के को चप्पलों से पिटाई कर रहे हैं. पिटाई करते समय लड़कियां युवक को यह कहते हुए भी नजर आ रही है कि तू मेरे चप्पल के बराबर भी नहीं है.


फिल्म में काम दिलवाने का किया वादा
दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है, जहां पर छत्तीसगढ़ी फिल्म में स्पॉट बॉय का काम करने वाले युवक एक लड़की को फोन करके छत्तीसगढ़ फिल्म में काम दिलाने के नाम पर फोन करने लगा. उसके बाद धीरे-धीरे फोन पर ही लड़की से प्यार करने का इजहार करने लगा. जिससे लड़की काफी परेशान हो गई और पूरी प्लानिंग के तहत उस लड़के को मिलने के लिए बुलाया. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जैसे ही वह लड़का लड़की से मिलने के लिए पहुंचा तो उसमें से एक लड़की ने उसे पहचान लिया कि वह छत्तीसगढ़ी फिल्म में सपोर्ट बाय का काम करता है. जिस पर दोनों लड़कियां गुस्से में आ गईं और सरेआम लड़के को चप्पलों से धुनाई कर दी. चप्पलों से मारने की पूरी घटना किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि लड़की यह कहते नजर आ रही है कि तू मेरे चप्पल के लायक भी नहीं है और तू मुझसे शादी करने की बात कहता है. 


सबक सिखाने के लिए की पिटाई
युवक द्वारा बार - बार परेशान किए जाने पर पीड़ित युवती ने अपनी अभिनेत्री सहेली को इसकी जानकारी दी. फिर दोनों ने मिलकर युवक को तीन - दिन पहले कोनी क्षेत्र के बिलासा ताल के पास मिलने के बहाने बुलाया. युवक उससे मिलने पहुंचा तो दोनों युवतियां वहां पहले से इंतजार कर रही थीं. युवक के आते ही दोनों ने मिलकर उसकी चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. सरेराह पिटाई के इस नजारे को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई. उन्होंने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना की पुलिस रिपोर्ट दोनों लड़कियों ने थाने में नहीं की है. लड़के की पिटाई करने के बाद दोनों लड़कियों ने उसे छोड़ दिया है.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh News: भर्रीडांड के गर्ल्स हॉस्टल में खाना नहीं मिलने का मामला, हॉस्टल अधीक्षिका सस्पेंड


Surguja News: सरगुजा के इस गुफा में कभी रहा करती थीं देवदासी, अंदर कई तरह के चित्र अंकित, पढ़ें दिलचस्प कहानी