छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब अपराधियों की बनती जा रही है. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात रायपुर में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर की 2 लुटेरों ने लूट के बाद हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक लुटेरे पेट्रोल डलवाने के बहाने आये थे, इसके बाद वे कर्मचारी से पैसे छीनने लगे. विरोध करने पर उन्होंने कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया. कर्मचारी को बचाने आए मैनेजर के गले पर लुटेरों ने चाकू से वार कर दिया. जिससे मैनेजर की मौत हो गई. वारदात के बाद लुटेरे फरार हो गए.
दरअसल, पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है. लुटेरों के फरार होने के बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद बाकी कर्मचारियों ने पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया. वहीं घटनास्थल और आस पास मौजूद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने महज 6 घंटों में ही दोनों लुटेरों को हिरासत ने ले लिया.
पेट्रोल भरवाने के बहाने आए थे लुटेरे जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी समीर टंडन (21) और कुणाल तिवारी (24) पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से आए थे. बुधवार रात करीब साढ़े 3 बजे दोनों बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर 50 रुपये का पेट्रोल डलवाया. और 200 रुपए का नोट दिया. कर्मचारी ने खुल्ले पैसे देने को कहा तो दोनों बदमाश उससे झगड़ने लगे. इस दौरान एक लुटेरे ने कर्मचारी अजय गायकवाड़ पर चाकू से हमला कर पैसे छीन लिए.
अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम कर्मचारी की चीख सुन पेट्रोल पंप का मैनेजर योगेश मिरी (26) बाहर आया. योगेश ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन लुटेरों ने योगेश पर भी चाकू से हमला कर दिया. उनके गले मे चाकू से जनलेवा हमला कर दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए. चाकू के हमले से गंभीरर रूप से घायल योगेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे कर्मचारी अनिल गायकवाड़ का इलाज जारी है.
कुछ ही घंटों में दोनों आरोपी गिरफ्तार घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कुछ ही घंटों में दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने लूट और हत्या करना कबूल कर लिया है. वहीं पुलिस को वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और चाकू भी बरामद हो गए है.