Bastar News: छत्तीसगढ़ से लगे ओड़िसा राज्य में शुक्रवार शाम को जगदलपुर-जैपोर नेशनल हाईवे में बीजापुट के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 3 गंभीर रूप से घायल व 7 अन्य लोगों को मामूली चोट आई है. मृतकों में दो महिला और दो पुरुष बताये जा रहे हैं, इधर घायलों में 9 में से 2 लोगों को कोरापुट के मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि 7 घायलों का ईलाज बोरिगुमा जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस एसडीओपी शुवेन्दु साबर से मिली जानकारी के अनुसार ओड़िसा के कोरापुट जिले के बोरिगुम्मा थाना क्षेत्र के बीजापुट के पास जगदलपुर से जैपोर जा रही एक स्कोर्पियो वाहन ने तेज रफ्तार में दो बाइक सवारों और सवारियों से भरी एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि ऑटो में सवार 2 महिलाओं की भी मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल एक बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गयी और 9 लोग घायल हो गए, इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.


नशे में धुत होकर स्कॉर्पियो चालक ने मारी टक्कर


बोरिगुमा पुलिस के एसडीओपी शुवेन्दु साबर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बिजापुट के पास नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सूचना के बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. इन घायलों में 4 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोरापुट मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. एसडीओपी सुवेन्दु ने बताया कि गंभीर रूप से 4 घायलों में एक की मौत हो गयी है. जबकि 3 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. 


अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज 


प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो वाहन का चालक नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था जिससे यह हादसा हुआ. स्कॉर्पियो वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. वाहन की तलाशी के दौरान शराब की बोतले भी बरामद की गई  है. इस हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि ऑटो भी पलट गई. ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जिसमें सबसे ज्यादा महिलाएं सवार थी. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है वही हादसे की जानकारी के मिलने के बाद मौके पर कोरापुट जिला प्रशासन की पूरी टीम पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस इस हादसे की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है. वही अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी तैयारी कर रही है.


ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: रीवा में गणतंत्र दिवस पर पूड़ी-लड्डू खाने से 30 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती