Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मौजूद हांदावाड़ा वाटरफॉल (Handwara waterfall) जल्द ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने वाला है, साल 2022 के नवम्बर और दिसंबर महीने में वाटरफॉल को देखने यहां 500 से ज्यादा सैलानी पहुंचे थे. हूबहू बाहुबली मूवी में दिखाए गए वाटरफॉल की तरह दिखने वाला हांदावाड़ा वाटरफॉल छत्तीसगढ़ के सबसे ऊंचे और चौड़े वाटरफॉल में शुमार है, यही वजह है कि नए साल पर इस वाटरफॉल को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि अब तक इस वाटरफॉल के पास पर्यटकों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन अब स्थानीय प्रशासन ने हांदावाड़ा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का फैसला किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आसानी से पहुंच सकें. यहां तक पहुंचने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने लकड़ियों के पुल का भी निर्माण किया है.  यहां के ग्रामीण भी चाहते हैं कि अगर यहां स्थायी पुल बन जाता है तो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.


ग्रामीण रखते हैं पर्यटकों का ख्याल
हांदावाड़ा कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था, नक्सलियों के लिए यह इलाका सेफ जोन में शामिल था. पिछले दो दशकों से हंदवाड़ा वॉटरफॉल नक्सलियों के कब्जे में था, यहां ना ही कोई पर्यटक पहुंच सकता था और ना ही स्थानीय ग्रामीण ठहर सकते थे, लेकिन बारसूल-पल्ली में पुलिस कैंप खुलने के बाद इस इलाके को नक्सल मुक्त बनाने के लिए पुलिस के जवानों ने जीतोड़ मेहनत की और पहली बार साल 2022 में यहां आम पर्यटकों का भी आना-जाना शुरू हुआ. और तो और नवंबर और दिसंबर महीने में तो हांदावाड़ा वॉटरफॉल में सालों का रिकॉर्ड टूट गया. सैकड़ों की संख्या में पर्यटक इस खूबसूरत वाटरफॉल को देखने पहुंचने पहुंचे. व्यवस्थाओं की कमी से अभी स्थानीय ग्रामीण हांदावाड़ा वॉटरफॉल में पहुंचने वाले पर्यटकों का ख्याल रखते हैं.


इस वाटरफॉल की जानकारी देने के लिए बकायदा ग्रामीण युवा भी मौजूद रहते हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर हांदावाड़ा  वाटरफॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाता है तो निश्चित तौर पर उन्हें भी रोजगार मिल सकेगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यटक इस वाटरफॉल की खूबसूरती देखने आ सकेंगे. उन्होंने बताया कि अभी यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को करीब 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था, लेकिन ग्रामीणों ने रास्ते में पड़ने वाले नाले पर लकड़ियों का एक पुल बनाया है, जिसके माध्यम से चार पहिया वाहन भी हांदावाड़ा वाटरफॉल  के  करीब 2 किलोमीटर पहले तक पहुंच रहे हैं.


पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
देश-दुनिया से  हांदावाड़ा वॉटरफॉल की खूबसूरती देखने देश पहुंच रहे पर्यटकों का कहना है कि अगर स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग इस हांदावाड़ा वाटरफॉल को टूरिज्म स्पॉट में विकसित करता है तो यह छत्तीसगढ़ के सबसे बेहतरीन और  खूबसूरत वाटरफॉल में शुमार होगा, क्योंकि इसकी ऊंचाई और कल-कल करता हुआ बहता पानी यहां आने वाले पर्यटकों को मनमुग्ध कर देता है. हालांकि यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए काफी कुछ विकसित किया जाना है, अगर प्रशासन इस पर ध्यान देता है तो यह पर्यटन विभाग के आय के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों के लिए भी रोजगार का साधन बन सकेगा.


वाटरफॉल के आसपास किए जा रहे निर्माण कार्य
दंतेवाड़ा के कलेक्टर विनीत नंदनवार का कहना है कि हांदावाड़ा वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए प्रशासन के द्वारा सड़क बनाया जा रही है, साथ ही पर्यटन विभाग को भी इसे विकसित करने के लिये पत्र लिखा गया है.  अगर जल्द बजट प्राप्त होता है तो यहां पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कॉटेज के साथ-साथ खाने पीने के लिए फ़ूड स्टॉल और अन्य जरूरी निर्माण कार्य कराए जाएंगे. फिलहाल प्रशासन के द्वारा पर्यटकों को यहां तक पहुंचाने के लिए सड़क का निर्माण कार्य और अन्य निर्माण कार्य भी कराए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: किसान को मिलती है 10 हजार तक की सब्सिडी, बघेल सरकार की इस योजना को जानें