Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दूल्हा सेहरा पहनने से पहले जेल पहुंच गया. इसकी वजह बनी उसकी प्रेमिका, जिसे धोखा देकर युवक दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था. प्रेमिका ने युवक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने युवक को उसके घर से उठा लिया. मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है. जलसो निवासी चिरंजीवी वर्मा का पिछले दो साल से रामपुर चौकी क्षेत्र में रहने वालीं एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने. इसी बीच चिरंजीवी की शादी कहीं और तय हो गई. शादी का पूरा कार्यक्रम तय होने पर 10 तारीख को उसकी बारात निकलनी थी.
जिससे शादी कर रहा था दूल्हा उसी के घर पहुंच गयी लड़कीजब इस बात की खबर उसकी प्रेमिका को लगी तो वह बारात के दिन यानी 10 मई को उस लड़की के घर पहुंची, जिसके साथ चिरंजीवी की शादी होने वाली थी. इसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत रामपुर चौकी में कर दी. युवती ने पुलिस को बताया कि चिरंजीवी ने उससे शादी करने का वादा किया था. इसी भरोसे पर उनके बीच संबंध बने लेकिन अब वह किसी और से शादी कर रहा है.
महिला की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
महिला की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने आरोपी चिरंजीवी वर्मा के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के पश्चात जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: