Chhattisgarh 10th and 12th Board Result: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए है. इस बार 10 वीं और 12 वीं दोनो ही कक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. इसके अलावा इस साल रायगढ़ जिले ने बोर्ड परीक्षा के मेरिट लिस्ट में कब्जा जमाया है. 10वीं और 12वीं में रायगढ़ जिले के ही छात्रों ने टॉप किया है. 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल तो 12वीं में रायगढ़ की ही कुंती साहू ने टॉप किया है. 


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को दोपहर 12 बजे रिजल्ट घोषित किया. इस दौरान 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट जारी की गई, जिसमें 12वीं के रितेश कुमार साहू को स्टेट टॉपर बताया गया है. हालांकि कुछ देर बाद ही नया मेरिट लिस्ट जारी किया गया है जिसमे रायगढ़ की कुंती साहू को 12वीं कक्षा में टॉपर की पोजिशन दिया गया है. इस टॉपर लिस्ट में बदलाव पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि रितेश साहू ने केवल बालोद जिले में टॉप किया है. उसके कुल 478 नंबर है और रायगढ़ की कुंती साहू ने 491 अंक प्राप्त किया है. इसलिए पुराने मेरिट लिस्ट में सुधार कर दिया गया है.


10वीं में भी कुंती ने टॉप 10 में बनाई थी जगह


कुंती साहू रायगढ़ जिले के ग्राम बड़े हल्दी की रहने वाली है लेकिन गर्मियों की छुट्टी में अभी बिलासपुर में है. कुंती साहू के पिता रोजी मजदूरी कर घर का गुजर बसर करते हैं. कुंती की मां हाउस वाइफ है. कुंती साहू आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर में पढ़ती हैं. कुंती ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि वो आइएएस बनना चाहती है. कुंती ने अपने पढ़ाई के बारे में बताया कि वह रोजाना 6-7 घण्टे पढ़ाई करती हैं और एग्जाम के दिनों में 10 घण्टे पढ़ाई की है. कुंती ने बताया कि 10वीं में भी उसने टॉप 10 में जगह बनाई थी.


Chhattisgarh News: रायपुर में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


रायगढ़ से ही निकले 10वीं और 12वीं के टॉपर


छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के नतीजे में इस साल रायगढ़ जिले ने बाजी मारी है. रायगढ़ की सुमन पटेल ने 10वीं में 98.67 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं रायगढ़ जिले की  कुंती साहू ने 98 प्रतिशत के साथ 12 वीं में टॉप किया है.कक्षा 10 वीं की टाप 10 सूची में कुल 71 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार 12वीं में टाप 10 की सूची में स्थान प्राप्त करने में 22 विद्यार्थी सफल हुए हैं.


Chhattisgarh: शराब के नशे में पति करता था मारपीट, महिला तहसीलदार ने पुलिस में दर्ज कराया मामला