Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit :कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा 'जब ये सवाल पूछते हैं कि 70 सालों में देश में क्या हुआ. तब ये हमारे किसान, उनके माता-पिता, मज़दूरों, कारीगरों, हमारे छोटे व्यवसायियों का अपमान करते हैं. कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते हैं. भारत की गरीब जनता ने 'खून-पसीना' देकर बदलाव किया है.'


राहुल गांधी ने यह बात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही. कांग्रेस नेता ने कहा 'आज ये चाहते हैं कि जिन करोड़ों लोगों ने इस देश को बनाया है उन्हें परे कर दिया जाए और 100-200 लोगों को देश का पूरा धन पकड़ा दिया जाए. भारत में 100 सबसे अमीर लोगों के पास देश की 40% आबादी से ज़्यादा धन है.'


वायनाड सांसद ने कहा 'हिंदुस्तान अलग-अलग विचारधाराओं, संस्कृतियों, भाषाओं वाला एक गुलदस्ता है लेकिन वे चाहते हैं कि एक ही विचारधारा इस पर शासन करे लेकिन मैंने कल संसद में कहा था कि हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम बीजेपी को असली 'हिंदुस्तान' दिखाएंगे.'


भारत में ये एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा रहे हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा बीजेपी हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है- एक चुनिंदा अरबपतियों के साथ, 100-500 लोगों के साथ और दूसरा करोड़ों गरीबों के साथ. उन्हें लगता है कि भारत के गरीब डरे हुए हैं, लेकिन वे किसी से नहीं डरते. विकास किसी पार्टी तोहफा नहीं बल्कि गरीबों, किसानों का प्रयास है.


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भारत में ये एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. भारत के बाहर की शक्तियां हमारी ओर देखकर कहती है कि भारत कमज़ोर हो रहा है. चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री ने उनके घुसने के बाद देश से कहा कि कोई अंदर नहीं आया है. इससे पहले राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति और सेवा ग्राम का शिलान्यास किया. 


Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ में 7 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, जारी हुई अधिसूचना


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बस पलटी, तीन घायल, पुलिस ने ड्राईवर के खिलाफ किया मामला दर्ज