Surajpur News: सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब चार दिनों पूर्व हुए हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रमकोला थाना क्षेत्र के करवां निवासी महिला उपसरपंच पुष्पा खलखो पति जोसेफ खलखो (48 वर्ष) के स्वास्थ्य खराब होने पर पिछले वर्ष उधार में दिए बकरे का पैसा लेने सरपंच गणेश एवं पुसऊ के घर विगत 24 अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे नवडीहाखुर्द गई हुई थी. जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके पति ने खोजबीन शुरू की. बहुत खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो वह थक हारकर जंगल की ओर खोजने निकला. जब वह जंगल पहुंच तो खोजते-खोजते उसे त्रिखुंटी नवडीहा जंगल में किसी औजार से गला रेत किसी ने उसकी हत्या कर दी थी.


ऐसे रची गई थी हत्या की साजिश


मामले में मृतिका पुष्पा खलखो के पति जोसेफ खलखों ने पूरे मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई पश्चात परिजनों को सौंप दिया. प्रथम दृष्टया पूरा मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 201, 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना शुरू किया. विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि जब मृतिका, सरपंच गणेश व पुसउ के घर पैसा लेने गई थी. उसी बीच तेजपाल सिंह पिता पुउस गोंड मृतिका को अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर ले गया और गांव में ही एक व्यक्ति के घर से शराब खरीद एक अन्य साथी रामदेव पिता रजन के साथ जंगल की ओर चखना रख शराब पीने चले गए. जहां उनके बीच विवाद हुआ और उन्होंने पुष्पा खलखो की हत्या कर दी.


पुलिस के गिरफ्त में आरोपी


पुलिस ने मामले में तत्काल आरोपी तेजपाल सिंह (28 वर्ष) व रामेदव (48 वर्ष) को हिरासत में ले पूछताछ शुरू किया. इस संबंध में रमकोला थाना प्रभारी एआर मानिकपुरी ने बताया कि मृतिका द्वारा बार-बार पैसे के लिए आरोपियों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था. उस दिन भी महिला के पति का स्वास्थ्य खराब होने की बात कहते हुए पैसा मांगने आई थी. जिस पर उन्होंने उसे जंगल की ओर नाले के पास शराब पिलाई. शराब पीने के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना गहरा गया कि उसने आवेश में आकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके सर पर पत्थर से हमला कर दिया. जिससे वह अचेत हो नाले में गिर गई. जिससे वे दोनों घबरा गए और उन्हें लगा कि मृतिका पूरे मामले की जानकारी पुलिस को बता देगी और वे फंस जाएंगे. जिस पर आरोपी तेजपाल घर जाकर हंसिया लेकर आया और महिला का गला रेत उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने महिला के शव को जंगल में ही घसीटकर छिपा दिया. मामले में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त औजार भी जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी तेजपाल सिंह व रामदेव को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 'मेरी लड़ाई भूपेश बघेल के खिलाफ नहीं है बल्कि...', पाटन से नामांकन के बाद अमित जोगी की पहली प्रतिक्रिया