Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग नंदनी रोड में स्थित अंग्रेजी और देसी शराब दुकान हटाने को लेकर बीजेपी पार्षद और स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी पार्षद पीयूष मिश्रा का आरोप है कि अंग्रेजी शराब भट्टी जिस दुकान में चल रही है. वह विधायक देवेंद्र यादव की दुकान है जिसे वे किराए पर दिए हुए हैं. नंदनी रोड में अंग्रेजी शराब दुकान खुलने से यहां के व्यापारियों और निवासियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए वे लगातार कई दिनों से शराब दुकान हटाने को लेकर आंदोलन कर रहे है.


'विधायक को धन्यवाद दीजिए और फ्री में ले जाइए चखना'
शराब दुकान के खिलाफ आंदोलन कर रहे बीजेपी पार्षद पीयूष मिश्रा और स्थानीय लोगों ने बाकायदा शराब दुकान के थोड़े से आगे विधायक का चखना सेंटर भी खोला है. इस चखना सेंटर में शराबियों के लिए विशेष छूट दी गई है. शराबी आकर विधायक के चकना सेंटर में शराब की बोतल दिखाते हैं और फ्री में चखना लेकर जाते हैं. चखना में जैसे पानी, डिस्पोजल, पकोड़े, सोडा, कोल्ड ड्रिंक शराबियों को फ्री में दिया जा रहा है.


इस तरह के आंदोलन किए जाने के बारे में बीजेपी पार्षद पीयूष मिश्रा ने बताया कि विधायक की शराब दुकान से शराब खरीदकर पीने वालों के लिए हमने यहां पर निशुल्क चखना सेंटर खोला है. हम लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि टीम डीवाई द्वारा लगाए गए निशुल्क चखना सेंटर से पानी, सोडा, कोल्डड्रिंक भजिया, पकौड़ा ग्लास निशुल्क ले जाए और बदले में अपने विधायक जी को शराब पीने के लिए इतना अच्छा माहौल बनाकर देने के लिए धन्यवाद दीजिए.


लोगों ने निकाली मशाल रैली
नंदिनी रोड शराब दुकान को हटाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के 38वें दिन रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मशाल रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस मशाल रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने जमकर हल्ला बोला. हाथ में मशाल थामे लोगों ने एक स्वर में नंदिनी रोड स्थित देशी और विदेशी शराब दुकान को हटाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की. यहां पर बीजेपी पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नंदिनी रोड से शराब दुकान हटाने की मांग की.


शराब दुकान से व्यापारी और लोगों को होती है दिक्कत
पार्षद पीयूष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नंदिनी रोड पर देशी और विदेशी शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है, जो कि विधायक की दुकान है और उन्होंने किराये पर दी हुई है. इन दुकानों की वजह से यहां के स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है. वहीं व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. यहां पर शराब दुकान को हटाने के लिए पूर्व में प्रशासन से विभिन्न माध्यमों से गुहार लगाई जा चुकी है.


इसके बावजूद आज तक प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों के साथ हम पिछले कई दिनों से यहां पर शराब दुकान को हटाने आंदोलन कर रहे हैं. जिसके तहत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों के साथ हमने मशाल रैली निकाली और शराब दुकान के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया. पीयूष मिश्रा ने बताया कि जब तक यह शराब दुकान यहां से हट नहीं जाती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें:-


Bastar News: नगरनार NMDC स्टील प्लांट से बस्तर को मिली नई पहचान, देश की 10% डिमांड को करेगा पूरा