Chhattisgarh News: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपने नई फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम के साथ रायपुर पहुंच गई हैं. स्वरा भास्कर ने पूजा पाठ कर अपनी फिल्म का मूहर्त शॉट पूरा कर लिया है, लेकिन इस बीच स्वरा ने अपने ही अंदाज में फिर से देश के कई चर्चित विषयों पर मुखरता से अपना पक्ष रखा है. स्वरा भास्कर ने फिल्म पठान को लेकर देश के राजनेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जनता द्वारा चुने हुए लोग दिनभर अभिनेत्रियों के कपड़े देखते हैं. नेताओं को स्वरा ने सुझाव देते हुए कहा को उनको अपने वोटर्स के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए.


पठान फिल्म के विवाद पर क्या बोलीं स्वरा
दरअसल पिछले एक महीने से देशभर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. कई राज्यों में फिल्म पर अश्लीलता फैलाने और भगवा रंग का अपमान करने के आरोप लगा रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि काफी फारिग लग रहे हैं वो लोग जो  दिनभर बैठकर फिल्म के गाने को देख रहे हैं. फिल्मी गाने देख के अभिनेत्रियों के कपड़े देख रहे हैं. मुझे लगता है कि उनमें से कई लोग ऐसे होंगे जो लोग चुने हुए हैं. ऐसे पद पर हैं जिन्हें जनता का काम करना चाहिए. अपने वोटर्स के प्रति थोड़ी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. 


बाहरी जुड़े तो देश के लिए अच्छा होगा?
स्वरा ने अपने अंदाज में राजनेताओं को कहा कि घर में बैठ के फिल्मी गाने में अभिनेत्रियों के कपड़े देख रहे हैं. वो चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं. उनको अपने वोटर्स के प्रति जिम्मेदारी बतानी चाहिए. इसके बाद स्वरा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा, 'आई होप भारत जुड़ रहा है. अच्छा होगा देश के लिए अगर भारत जुड़े तो.'  इसके बाद जब स्वरा से बतौर पीएम उम्मीदवार राहुल गांधी का समर्थन करने को लेकर पूछा गया तो स्वरा ने कहा कि लोग वोट देंगे तो वह जरूर पीएम बनेंगे. 


'मिसेज फलानी' फिल्म में 9 किरदार अकेले निभाएंगी स्वरा 
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर अगले एक महीने तक छत्तीसगढ़ की अलग-अलग लोकेशन पर अपनी फिल्म 'मिसेज फलानी' की शूटिंग करेंगीं. इसके लिए फिल्म के निर्माता-निर्देशक के साथ लाइट-कैमरा-मेकअप आर्टिस्ट सब कुछ एक फार्म हाउस में लाया गया है जहां फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में स्वरा 9 अलग-अलग किरदार निभाती नजर आएंगी. इस पर स्वरा ने कहा कि यही मेरे लिये सबसे बड़ा डर, सबसे बड़ा चैलेंज और ऑनर भी यही है.  उन्होंने कहा कि किसी भी कलाकार के लिए सबसे खास वो रोल होते हैं जो मुश्किल होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब समझती हूं कि मेरे करियर में ऐसा मौका मुझे दो-तीन बार मिला है जहां मुझे स्क्रिप्ट पढ़कर डर लगा है. स्वरा ने कहा कि मैं अपने किरदारों को लेकर उत्साहित हूं लेकिन साथ में थोड़ी डरी हुई भी हूं.


आम महिलाओं की कहानी पर बन रही फिल्म
फिल्म की कहानी को लेकर फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर ने एबीपी न्यूज से कहा कि ये कहानी हमारे समाज के इर्द-गिर्द है लेकिन हम इस पर गौर नहीं करते हैं. उसको हमने अब तक परदे पर देखा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म का नाम अलग और कहानी भी बिल्कुल यूनिक है. हमारी कोशिश एक बेहतरीन फिल्म बनाने की है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग छत्तीसगढ़ में ही होने वाली है. उन्होंने कहा कि वैसे तो हमें 9 कहानियां कहने के लिए अलग-अलग जगहों पर ट्रेवल करना पड़ता, एक राज्य से दूसरे राज्य जाना पड़ता, लेकिन इस फिल्म की स्टोरी की सारी जरूरत छत्तीसगढ़ में ही पूरी हो रही है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: अमित शाह के दौरे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्म, सीएम बघेल ने दिए आरोपों के जवाब