Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों ने कायराना हमला किया है. रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma News) जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के चिचोरगुड़ा में घात लगाए नकस्लियों ने जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में डिस्ट्रिकट रिजर्व गार्ड के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जल्दी से वहां से निकालक सुकमा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. 


वहीं इस मुठभेड़ को लेकर सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि इस मुठभेड़ में नक्सली भी मारे गए हैं क्योंकि जवानों ने एसपी को बताया है कि घटनास्थल पर नक्सलियो के खून के धब्बे भी देखने को मिले हैं. इतना ही नहीं एसपी का दावा कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि जवान अभी इस इलाके में नक्सलियों की खोज कर रहे हैं.


Ambikapur: अंबिकापुर में गिफ्ट शॉप में लगी भीषण आग, आधे घंटे लेट पहुंची फायर बिग्रेड की टीम, लाखों का सामान जलकर खाक


सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ हमला
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि हमें जानाकरी मिली थी कि केरलापाल थाना क्षेत्र के चिचोरगुड़ा इलाके में नक्सली हैं. इस पर हमने एक्शन लेते हुए  डीआरजी (डिस्ट्रिकट रिजर्व गार्ड) के जवानों द्वारा इलाके में सर्चिंग अभियान चलवाया. इस दौरान जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई और इसमें दो जवान जख्मी हो गए.


वहीं नक्सलियों को बाहर निकलने पर एसपी सुनील ने का कि गर्मी के दिनों की वजह से नक्सली सक्रिय हो रहे हैं. गर्मी के दिन आते ही नक्सली सुकमा, दंतेवाड़ा और तेलंगाना से लगे सीमावर्ती इलाकों में दिखाई दे रहे हैं. इस सभी को देखते हुए पुलिस कैम्प को भी हाई अलर्ट कर दिया है और जवानों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है.