Chhattisgarh Nagar Nikay Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए प्रचार का शोर अब थम चुका है. चुनावी हलचल के बाद उम्मीदवार अब जनसंपर्क अभियान पर निकल गए हैं. छत्तीसगढ़ के तमाम नगरीय निकायों में कल 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वोटिंग का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा.
मतों की गिनती 15 फरवरी को की जाएगी. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए पार्षद, अध्यक्ष और मेयर का कल चुनाव होना है. 173 नगरीय निकायों में अध्यक्ष और पार्षदों को चुनने के लिए वोटिंग होगी. चुनाव की प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं.
बता दें कि 14 नक्सल प्रभावित जिलों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना निर्वाचन आयोग और सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. प्रदेश की सभी नगरीय निकायों के लिए कुल 5970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केदों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. साथ-साथ सभी 14 नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस पार्टियां फ्लैग मार्च भी कर रही हैं.
शहर सरकार के लिए कल पड़ेंगे वोट
निर्वाचन आयोग ने बताया कि सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित करीब 75 अतिसंवेदनशील बूथों को शिफ्ट किया गया है. सबसे ज्यादा कोंटा ब्लॉक के मतदान केंद्र शिफ्ट किये गए हैं. वहीं, सुकमा ब्लॉक के 16 और छींदगढ़ ब्लॉक के 02 मतदान केंद्रों को भी शिफ्ट किया गया है जिनमें से 18 मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर के जरिए पोलिंग पार्टियों और मतदान सामग्रियों को पहुंचाया जा रहा है.
अब जनसंपर्क पर प्रत्याशियों का ध्यान
सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल ईवीएम में कैद हो जाएगा. निकाय चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी थी. अब जनसंपर्क के जरिए मतदाताओं को साधने का प्रयास कर रहे हैं. 11 फरवरी को 10 नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो जाएगी. नगरीय निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी है.
विनीत पाठक की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-
बीजापुर मुठभेड़ में शहीद दो जवानों को अंतिम सलामी, DGP बोले- 'व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत'